

जमशेदपुर : कदमा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान मोटर साइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. छापेमारी में पुलिस ने गिरोह के सरगना सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही मामले में संलिप्त
अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.


जमशेदपुर: शहर की कदमा पुलिस ने मोटर साइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के सरगना सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. छापेमारी के दौरान पुलिस को चोरी के वाहन को कंटिग करने वाले मिनी कारखाने की भी जानकारी मिली. पुलिस ने वहां भी छापामारी कर पांच बाइक के साथ काफी संख्या में सैलेंसर, शाॅकर, टायर सहित वाहनों के कलपुर्जे बरामद किए हैं. साथ ही साथ गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है
इस सबंध में हेडक्वार्टर दो के डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि कदमा पुलिस कोविड-19 को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान एक बिना नबंर के बाइक को पुलिस ने रोका. पुलिसिया पूछताछ में उसने पहले बताया कि गाड़ी का नबंर मिट गया है. जब कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि यह गाड़ी कदमा बाजार से चोरी की गई है.
पूछताछ में उसने पुलिस को अपना नाम मोहम्मद सद्दाब बताया और कहा कि वह कदमा में गैरेज चलाता है. उसने बताया कि वह चोरों की बाइक और सामानों को बेचता है और इसमें उसका सहयोग आजाद नगर थाना अंतर्गत रोड नंबर 21 के ओल्ड पुरुलिया रोड के रहने वाले मोहम्मद इकबाल उन्हें सहयोग करते हैं. उसी आधार पर पुलिस ने आजाद नगर थाना क्षेत्र स्थित मोहम्मद इकबाल के घर में छापेमारी की तो वहां से चार मोटरसाइकिल के अलावा एक सौ से ज्यादा मोटरसाइकिल के कल पुर्जे अलग-अलग जगहों से बरामद किए.
पुलिस ने इस कांड में छह मोटरसाइकिल और एक सौ मोटरसाइकिल के कटे हुए पार्ट्स के साथ बरामद किए हैं. अरविंद कुमार ने बताया कि कदमा पुलिस के लिए यह बहुत बड़ी सफलता है. उन्होंने कहा कि इस मामले में और भी अभियुक्त हैं, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है





सम्बंधित समाचार
25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के दिन सिदगोड़ा सूर्य मंदिर सोन मंडप में आयोजित होने वाले वृहत रक्तदान शिविर को लेकर भाजमो जमशेदपुर महानगर ने की अहम बैठक. रक्तदान के प्रचार प्रसार के लिए विचार विमर्श किया.
गदरा आनंद मार्ग जागृति में आनंद मार्ग एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स ने बांटे 100 निशुल्क पौधे हर व्यक्ति को पेड़ पौधे को परिवार के सदस्य के रूप में स्वीकार करना होगा : आनंद मार्ग
उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने नशा मुक्ति जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया आगामी 14 सितम्बर तक जिले प्रभावित क्षेत्रो मे भ्रमण कर नशा मुक्ति के प्रति लोगो को प्रेरित करेगी जागरूकता वाहन- उपायुक्त