

बोकारो में दामोदर नदी स्थित बिरसा पुल पर स्विफ्ट कार और टाटा 407 में आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई. इसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.टक्कर इतनी जोरदार थी की कार अनियंत्रित होकर पुल से लटक गई.


धनबाद: जिले में चंदनकियारी के दामोदर नदी स्थित बिरसा पुल पर एक स्विफ्ट कार और टाटा 407 की टक्कर हो गई, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप सें घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.जानकारी के अनुसार भोजूडीह निवासी राजा सेन और भुना गोप सुदामडीह से स्विफ्ट कार से आ रहे थे. इसके विपरीत दिशा चंदनकियारी की तरफ से टाटा 407 से भागा निवासी महेंद्र कुमार सुदामडीह की ओर जा रहे थे. इसी दौरान बिरसा पुल पर दोनों गाड़ी की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी की कार पुल तोड़कर लटक गई. इस घटना में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए
घटना की सूचना मिलने के बाद सुदामडीह थाना पुलिस और आमलाबाद ओपी पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और स्विफ्ट कार के चालक और सवार भोजूडीह निवासी राजा सेन और भुना गोप को गाड़ी से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया. इस हादसे में मालवाहक वाहन के चालक महेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने इन्हें सुदामडीह हॉस्पिटल में भर्ती कराया.





सम्बंधित समाचार
25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के दिन सिदगोड़ा सूर्य मंदिर सोन मंडप में आयोजित होने वाले वृहत रक्तदान शिविर को लेकर भाजमो जमशेदपुर महानगर ने की अहम बैठक. रक्तदान के प्रचार प्रसार के लिए विचार विमर्श किया.
गदरा आनंद मार्ग जागृति में आनंद मार्ग एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स ने बांटे 100 निशुल्क पौधे हर व्यक्ति को पेड़ पौधे को परिवार के सदस्य के रूप में स्वीकार करना होगा : आनंद मार्ग
उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने नशा मुक्ति जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया आगामी 14 सितम्बर तक जिले प्रभावित क्षेत्रो मे भ्रमण कर नशा मुक्ति के प्रति लोगो को प्रेरित करेगी जागरूकता वाहन- उपायुक्त