धनबाद की झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह का फेसबुक पेज हैक कर लिया गया है. इस मामले में विधायक ने एसएसपी से कार्रवाई की मांग और पेज को एक्टिवेट कराने की मांग की है.
धनबादः झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह का फेसबुक पेज हैक हो चुका है, जिसकी लिखित शिकायत विधायक ने एसएसपी से की है. साथ ही विधायक ने हैकर्स पर कार्रवाई करने की मांग और फेसबुक पेज को फिर से एक्टिवेट कराने की मांग की है.
विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने एसएसपी को दी शिकायत में कहा कि 13 सितंबर को हैकर्स द्वारा आईडी हैक किए जाने के बाद पेज बंद हो गया है. फेसबुक टीम की सिक्यूरिटी द्वारा उनके एडमिन अभिषेक सिंह के मेल आईडी पर भेजी गई सूचना पर हैक होने की जानकारी प्राप्त हुई है.
उन्होंने बताया है कि उनके फेसबुक पेज करीब 31 हजार लोगों द्वारा फॉलो किया जा रहा है. इसके साथ ही इस पेज पर निजी डाटा भी मौजूद है. उन्होंने इसे एक गंभीर मामला बताते हुए फेसबुक पेज को पुन चालू करने और पेज हैक करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है
सम्बंधित समाचार
झारखंड के जमशेदपुर शहर के सोनारी निवासी नवयुवक कृष दुबे बैडमिंटन की दुनिया में एक सितारा बनके चमकने के पथ पर अग्रसर है
भाजपा नेताओं के करनी और कथनी में बहुत अंतर है : सुधीर कुमार पप्पू
कांग्रेस झामुमो की सरकार ने महिलाओं और मजदूरों का बढ़ाया मान – डॉ. अजय कुमार