झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान प्रमंडल प्रवक्ता राकेश तिवारी ने झारखंड के सी एम हेमंत सोरेन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है कांग्रेस या गठबंधन के किसी भी साथी दल को भारत माता की जय बोलने से परहेज नहीं किंतु इससे जरूर हम परहेज करते हैं भगवान राम के नाम को जो लोग संगठन संकीर्ण बना रहे उससे हम जरूर परहेज करते हैं श्री तिवारी ने कहा देश के कुछ ऐसे तत्व भगवान राम के नाम को संकीर्ण बना रहे हैं लोग जय श्री राम बोलने से यह समझते हैं यह कहीं भारत जलाओ पार्टी का सदस्य नहीं भगवान राम इस देश के घर में निवास करते हैं और भारतीय जनता पार्टी के लोग इस पर राजनीतिकरण करते हैं भारत माता की जय बोलने का अधिकार भी देश को आजाद करा कर कांग्रेस पार्टी ने
दिलाया इसलिए कांग्रेस को वैसे दलों से प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है जो देश की स्वतंत्रता में कहीं दूर दूर तक नहीं थे आज भी देश के सभी स्वतंत्र सेनानियों परिवारों का कांग्रेस पार्टी से ही लगाव है
सम्बंधित समाचार
झारखंड की धरती पर बंगला देश का साया: घुसपैठ की काली छाया – मुकेश मित्तल
बंगला देश में कट्टरपंथियों के द्वारा हिंदुओं के ऊपर किये जा रहे अत्याचार के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन और मारवाड़ी समाज ने भारत सरकार से किया अविलंब हस्तक्षेप की मांग
राखी एडिट मेले का समापन समारोह भारी बारिश के बावजूद जबरदस्त प्रतिक्रिया