झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कांग्रेस नेता राहुल गाँधी का संदेश पत्र तथा मोदी सरकार के विफलताओं का पम्पलेट को घर-घर तक पहुँचाने के कार्य में योगदान प्रदान करने हेतू दिशानिर्देश

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में पूर्वी सिंहभूम जिले के अन्तर्गत गठित सभी अग्रणी संगठन, विभाग, प्रकोष्ठ एवं मोर्चा संगठन के अध्यक्ष एवं चेयरमैन के साथ संगठनात्मक सशक्तिकरण के विषय को लेकर अति महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे के अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय बिष्टूपुर में आहूत की गई है। जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने सभी विभाग के अध्यक्ष एवं चेयरमैन का अभिनंदन किया। जिलाध्यक्ष ने प्रथम बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन को आप सभी मेहनत के बल पर धरातल पर उतरें।
संगठनात्मक बैठक में क्रमवार 1) परिचय सत्र, 2) विभागवार सत्यापन कार्य, 3) विभागवार जिला कार्यकारिणी कमिटी का सत्यापन कार्य, 4) विभागवार प्रखण्ड अध्यक्षों सत्यापन कार्य, 5) विभागवार मण्डल अध्यक्षों का सत्यापन कार्य, 6) विभागवार पंचायत अध्यक्षों/वार्ड अध्यक्षों का सत्यापन कार्य, 7) विभागवार एक-एक सदस्यों का नियुक्ति 1885 बूथों पर चयन करने का कार्य करना 8) विभागवार प्रखण्ड संगठन प्रभारी का नियुक्ति करना,
9) हाथ से हाथ जोड़ो अभियान कार्यक्रम को बुथ स्तर एवं ग्राम स्तर पर सफल बनाना तथा कांग्रेस नेता राहुल गाँधी का संदेश पत्र तथा मोदी सरकार के विफलताओं का पम्पलेट को घर-घर तक पहुँचाने के कार्य में योगदान प्रदान करने हेतू दिशानिर्देश दिया। सभी अग्रणी संगठन, विभाग, प्रकोष्ठ एवं मोर्चा संगठन के अध्यक्ष चेयरमैन एवं प्रतिनिधियों ने जिलाध्यक्ष को आश्वस्त किया कि समयवद्ध तरह से संगठन के सभी कार्यों एवं कार्यक्रमों को सम्पन्न किया जाएगा।
बैठक का संचालन एवं प्रबंधन कार्य संजय सिंह आजाद ने किया।
बैठक में मुख्य रूप से सेवादल अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, आदिवासी कांग्रेस के चेयरमैन जसाई मार्डी, स्वास्थ्य विभाग कांग्रेस के चेयरमैन डाॅ आदिलज्जमा हैदरी, अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष फैजुल रहमान, लीगल सेल चेयरमैन निलेश कुमार, ओबीसी विभाग चेयरमैन दिबेश राज, आरटीआई विभाग कांग्रेस के चेयरमैन विनय सिंह, सोशल मीडिया विभाग के चेयरमैन इमरान आलम, बहरागोड़ा विधान सभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष बिक्रम सिंह चौहान, घाटशिला विधान सभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष शंकर बेरा, जुगसलाई विधान सभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष वैभव उपाध्याय, श्रम एवं रोजगार विभाग कांग्रेस के चेयरमैन मानस दास मुख्य रूप से शामिल हुए।
विशिष्ट अतिथिगण में सुबोध सिंह सरदार, अवधेश सिंह, प्रदेश सचिव सामंता कुमार, अशोक कुमार सिंह, रंजीत सिंह ने कांग्रेस पार्टी के नीति सिद्धांत, योगदान एवं कार्यक्रमों के विषय पर प्रकाश डाला।