झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कांग्रेस का षड्यंत्र उज़ागर, सत्य की जीत : दिनेश

लखनऊ की विशेष अदालत द्वारा बाबरी मस्जिद विध्वंस केस में लालकृष्ण आडवाणी, कल्याण सिंह, डा. मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती समेत 32 लोगों के किसी भी षड्यंत्र में शामिल नहीं होने के निर्णय का पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने स्वागत करते हुए प्रसन्नता व्यक्त किया। कहा कि इस निर्णय से यह साबित हुआ है कि देर से ही सही मगर न्याय की जीत हुई है। अयोध्याजी और रामभक्तों के विरुद्ध कांग्रेस के षड्यंत्र का भंडाफोड़ हो गया।

● उन्हें पराजित कौन करेगा जिनके रक्षक राम हैं : अंकित

बाबरी विध्वंस के फ़ैसले पर प्रतिक्रिया ज़ाहिर करते हुए पूर्व जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एवं यूपीए समर्थक दलों की तुष्टिकरण की राजनीति के कारण वर्षों तक रामभक्तों को प्रताड़ित किया गया। फैसले ने स्पष्ट कर दिया कि सच्चाई परेशान रहती है किंतु पराजित नहीं। कहा कि अंतिम विजय हमारी होगी निश्चित यह परिणाम है। उन्हें पराजित कौन करेगा जिनके रक्षक राम हैं।