झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कांड्रा में सड़क किनारे अतिक्रमण के नाम पर अपराधी किस्म के छुटभैय्ए नेताओं की चांदी

सरायकेला खरसावां: कांड्रा मेन रोड पर सड़क के किनारे खाली पड़े जगह पर कब्जा कर छुटभैय्ए नेताओं की स्वार्थ की पूर्ति हो रही है ।

जानकार सूत्रों के अनुसार कांड्रा मेन रोड पर कांड्रा चौंका में रोड के दोनों तरफ मोटरसाइकिल,टेम्पोऔर कार वालों का कब्जा रहता है । लेकिन पैदल चलने वाले राहगीरों के लिए जो रास्ता बनाया गया है। उस पर अपराधी किस्म के छुटभैय्ए नेताओं के कारण बीच सड़क पर चलने को मजबूर हैं । जबकि सड़क निर्माण के समय काल में ही सड़क के दोनों तरफ स्लेबदार नाली का निर्माण किया हुआ है । उस पर पैदल राहगीरों को चलना है । लेकिन उस पर अवैध रूप से दुकानदारों का कब्जा है इसी वजह से राहगीरों को बीच सड़क पर चलना पड़ता है । सूत्रों के अनुसार पंजाब नेशनल बैंक से कांड्रा चौंका जाने वाली सड़क वन विभाग के अधीन है वहां वन विभाग की बाउंड्री से सटा नाली है। नाली और बाउंड्री के बीच चार फीट का खाली जगह बचा हुआ है ।जो पैदल राहगीरों के लिए है लेकिन उस पर अपराधी किस्म के लोगों के द्वारा दुकान बना देने से पैदल राहगीरों के लिए मुसीबत का कारण बन गया है । जिसके चलते राहगीर बीच सड़क पर चलने को मजबूर हैं जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है ।इस मार्ग पर हर वक्त भारी वाहनों का आना जाना लगा रहता है। यहां पर यह बताना जरूरी है कि प्रशासन के शह पर कुछ अपराधी किस्म के छुटभैय्ए नेता स्वार्थ की पूर्ति के लिए अतिक्रमण कराते हैं जिससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है । इस सड़क को अतिक्रमण मुक्त किए जाने की कांड्रा की जनता को बेसब्री से इंतजार है । कांड्रा निवासियों का कहना है कि उक्त सड़क को अतिक्रमण मुक्त कर जनता की जान मार की सुरक्षा की जाय ।