सरायकेला खरसावां- कांड्रा बाजार में स्थित बड़ा बजरंगवाली मंदिर में चैती पूजा नवरात्रा की शुरुआत सैकड़ों की संख्या मे महिला कुंवारी कन्या द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गयी पूजा अर्चना की गयी कमिटी के नेतृत्वकर्ता लाल बाबू महतो समेत तमाम कार्यकर्ता इस भव्य पूजा को सफल बनाने के लिए तत्पर दिखे बप्पा पात्रो,मनीष प्रसाद ,राहुल राजक ,विश्वनाथ रजक,मनोज प्रसाद,धीरज प्रसाद,दिलीप डे सूरज रजक ,राहुल बनर्जी, राजेश दे, काशीनाथ कुम्भकार, समेत बहुत सारे कार्यकर्ता और सदस्य मौजूद थे
रपट- जगन्नाथ मिश्रा
सम्बंधित समाचार
सप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए फरियादियों से मिले उपायुक्त फरियादियों की समस्याओं से अवगत हो उक्त मामलों के त्वरित निष्पादन हेतु सम्बन्धित पदाधिकारियों को दिए गए निर्देश
इकतीस ज्योति कलश प्रजवल्लन के साथ श्री श्री शीतला माता मंदिर गाडाबासां में नवरात्रि सह ज्वारां पूजन आरंभ
मंदिर विवाद मामले में चिंटू सिंह को मिली जमानत