झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कालू बथान में मिली व्यक्ति की लाश तीन गोली लगने का जख्म मिला

कालू बथान में मिली व्यक्ति की लाश तीन गोली लगने का जख्म मिला

बीती देर रात कालू बथान क्षेत्र अंतर्गत सालुक चोपड़ा मोड़ के पास एक व्यक्ति की लाश मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया। मृतक के शरीर पर गोली लगने के निशान मिले हैं। मृतक की पहचान बलियापुर थाना क्षेत्र के मोको ग्राम निवासी अशोक गोप (50) के रूप में हुई है।

बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह आसपास के ग्रामीणों ने देखा कि मंदिर के समीप रोड के ठीक बगल में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना तत्काल कालू बथान ओ पी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश शव को अपने कब्जे लेकर पड़ताल शुरू कर दिया। जांच के दौरान पाया गया कि मृतक को करीब तीन-चार गोली मारी गई है। पुलिस की प्रथम दृष्टया अनुसंधान से प्रतीत हो रहा है कि किसी अज्ञात अपराधियों द्वारा अशोक गोप को गोली मारी गई है। जिससे उसकी मौत हो गई है गांव वालों ने बताया कि घटना संभवत बीती देर रात की है। लाश को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि उन्हें पकड़कर ठीक उनके सीने और सर पर तीन चार गोलियां मारी गई है। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई। फिलहाल पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच कर रही है।

*बरोरा में दो गुटों के बीच टकराव गोलियां चलीं*

धनबाद में अवैध कोयला कारोबार को लेकर मारपीट और गोलीबारी की घटना अब आम बात हो गई है। सोमवार को भी बरोरा थाना क्षेत्र के मन्द्रा में अवैध कोयले को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट, फायरिंग, तलवारबाजी और लाठी डंडे चले।इस दौरान करीब 15 राउंड फायरिंग की जाने की बात लोगों के द्वारा कही जा रही है। घरों में घुसकर तोड़फोड़ भी की गई है। इस घटना में दो लोग गम्भीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने के बाद बरोरा और बाघमारा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा मौके से दो खोखा पुलिस को सौंपा गया है। पुलिस के पहुंचने के बाद फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि 15 से 20 की संख्या में हार्वे हथियार से लैस होकर पहुंचे लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी। यहाँ के लोगों के साथ मारपीट की। उनके द्वारा तलवारबाजी भी की गई।लोगों ने कहा कि करीब 15 राउंड फायरिंग की गई। लोगों के घरों में घुसकर तोड़फोड़ की गई है। इस घटना में दो लोग सुरेश पांडेय और चंद्रदीप पांडेय घायल है। जिन्हें एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है।

लोगों ने कहा कि हमारे गांव के रास्ते से अवैध कोयला की पासिंग की जाती है। बाइक और वाहनों से कोयले की ढुलाई की जाती है। इन वाहनों की रफ्तार काफी अधिक रहती है। जिससे गांव के लोगों में हादसे का शिकार होने का भय बना रहता है। वाहनों की पासिंग का विरोध करने के बाद यह घटना घटी है। पूरे मामले को लेकर लोगों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

*कापसारा में जोरदार आवाज के साथ धरती फटी, एक घर हुआ जमीदोज*

धनबाद स्थित ईसीएल मुगमा क्षेत्र के कापसारा आउटसोर्सिंग के समीप बीती रात करीब 11 बजे बिहार बंगाल नामक कॉलोनी में जोरदार आवाज के साथ अजय यादव का घर जमीनदोज हो गया हैं। लगभग एक सौ मीटर के दायरे में  पांच फीट गहरा भू धसान हुआ है। महज एक माह के भीतर कापासारा आउटसोर्सिंग में यह पाँचवी भू धसान की घटना हैं। भू धसान से प्रभावित इस क्षेत्र का जिला प्रशासन और ईसीएल प्रबंधन कई बार दौरा कर चुके हैं, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई भी ठोस पहल नहीं किया जा सका हैं।

गौरतलब हैं कि बिहार बंगाल कॉलोनी में करिब 60 से 70 घर हैं। जहाँ की कुल आबादी करीब 300 सौ के आसपास है। दहशत में यहाँ जी रहे ग्रामीणों का कहना है कि केन्द्र सरकार हो या राज्य सरकार या फिर यहाँ कोयला का उत्खनन कर रही कोल कंपनियों का हम विरोध नहीं करते हैं, लेकिन भू धसान की वजह से जितने भी घर प्रभावित हुए हैं उन सबों को अविलंब पुर्नवास किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आउटसोर्सिंग क्षेत्र के आस पास जितने भी लोग रह रहे हैं वह सभी गरीबी रेखा के नीचे के हैं। यदि जिला प्रशासन या ईसीएल प्रबंधन इन सभी का पुनर्वास कर दे तो सभी के जान माल को सुरक्षा मिल जाएगी।

वहीं इस मामले पर आउटसोर्सिंग संचालक हरि शंकर पाण्डे का कहना है कि भू धसान प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों का पुर्नवास कराया जा रहा है, लेकिन लोग हटने को तैयार ही नहीं हैं। आस पास के सभी घरों में अवैध उत्खन्न कर कोयला अर्जित किया जाता हैं। जिसके कारण लोग हटना नहीं चाहते हैं। इस क्षेत्र को पहले ही डेंजर जोन घोषित किया जा चुका हैं। साथ ही इस क्षेत्र में प्रवेश निषेध की घोषणा भी की जा चुकी है।