झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कैथोलिक डायसिस ऑफ जमशेदपुर के प्रशासक ने सीएम से की मुलाकात, कोरोना से लड़ाई के लिए सात लाख का सौंपा चेक

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बुधवार को झारखंड मंत्रालय में कैथोलिक डायसिस ऑफ जमशेदपुर के प्रशासक बिशप तेलेस्फोर बिलुंग ने मुलाकात की. कैथोलिक डायसिस ऑफ जमशेदपुर के प्रशासक ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कोविड-19 से जारी लड़ाई के निमित्त मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 7 लाख रुपये की राशि का चेक सौंपा.

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बुधवार को झारखंड मंत्रालय में कैथोलिक डायसिस ऑफ जमशेदपुर के प्रशासक बिशप तेलेस्फोर बिलुंग ने मुलाकात की. कैथोलिक डायसिस ऑफ जमशेदपुर के प्रशासक ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कोविड-19 से जारी लड़ाई के निमित्त मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 7 लाख रुपये की राशि का चेक सौंपा.
इसके साथ ही उन्होंने कैथोलिक डायसिस ऑफ जमशेदपुर की ओर से कोविड-19 से बचाव के संबंध में कराए जा रहे कार्यों की पूरी जानकारी मुख्यमंत्री को दी. मुख्यमंत्री ने कैथोलिक डायसिस ऑफ जमशेदपुर के कार्यों की सराहना की और प्रशासक को धन्यवाद दिया.
इस मौके पर सिसई विधायक जिग्गा सुसरन होरो, कैथोलिक डायसिस ऑफ जमशेदपुर के फादर लिनुस किंडो, फादर डेविड विनसेंट, फादर आलविन मौजूद थे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से झारखंड मंत्रालय में पूर्व टीएसी सदस्य रतन तिर्की, फिया फाउंडेशन के राज्य समन्वयक जॉनसन टोपनो, पूर्व सलाहकार सुप्रीम कोर्ट बलराम, आक्सफैम की सपना सुरीन और ग्राम स्वराज अभियान के सौरभ ने मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा