झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कृषि विधेयक के माध्यम से किसानों का शोषण और पुंजीपतियों का पोषण

झारखण्ड प्रदेश  कांग्रेस कोल्हान प्रमंडल के प्रवक्ता राकेश तिवारी ने आज गम्हरिया में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केंद्र सरकार कृषि विधेयक के माध्यम से किसानों का शोषण और पूंजी पतियों का पोषण करना चाहती है जिसका विरोध कांग्रेस पार्टी ने सदन में किया और अब सड़कों पर उतर कर इस आंदोलन को उग्र बनाया जाएगा श्री तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार के काले कानून को जब तक वापस नहीं कराएगी तब तक हमारा आंदोलन किसानों के मजदूरों के समर्थन में चलता रहेगा उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के न्यूनतम समर्थन मूल्य और मंडी की व्यवस्था खत्म नहीं करने की मांग करती है उन्होंने कहा इस काले कानून के माध्यम से केंद्र की सरकार किसानों को पूजी पतियों के हाथों में गिरवी रखना चाहती है जो किसान धरती से सोना उगाते हैं उनको यह सरकार खून के आंसू रुलाना चाहती है इसको हम कदापि कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी और झारखंड में आज आंदोलन का यह पहला चरण था जिसके तहत प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष एवं मंत्री रामेश्वर उरांव के निर्देश पर आज पूरे राज्य में सोशल मीडिया और अखबार के माध्यम से बिल की खामियों को उजागर करने का काम पार्टी ने किया है आगामी 28 सितंबर को कांग्रेस पार्टी प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के नेतृत्व में राज्य की राजधानी रांची में राजभवन के लिए मार्च करेगी जिसमें हमारे कांग्रेस के झारखंड प्रभारी आर पी एन सिंह सभी मंत्री विधायक एवं वरिष्ठ नेता गण शामिल रहेंगे किसानों के समर्थन में हमारा यह आंदोलन तब तक चलता रहेगा जब तक खेतिहर किसानों के खिलाफ केंद्र सरकार द्वारा लागू बिल में तीनों बातों को वापस नहीं लिया जाएगा। इस संवाददाता सम्मेलन में कोल्हन प्रवक्ता प्रवक्ता सुरेश धारी ,सांसद प्रतिनिधि लालबाबू सरदार , गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप बारिक, राजू रजक ,अनिल ठाकुर सत्य प्रकाश आदि स्थानीय पार्टी के नेता कार्यकर्ता शामिल थे