लातेहार में भाजपा नेता जयवर्धन सिंह की हत्या मामले के मुख्य आरोपी और साजिशकर्ता कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. फिलहाल, क्वॉरेंटाइन किया गया है.
लातेहार: 5 जुलाई को हुए जिले के बरवाडीह थाना के पास भाजपा नेता जयवर्धन सिंह की हत्या में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की गई. जिसके बाद बरवाडीह पुलिस ने घटना को लेकर विशेष जांच और पूछताछ के लिए शामिल आरोपियों को रिमांड पर लिया. जहां रिमांड अवधि पूरी होने के बाद जेल भेजे जाने से पहले पुलिस टीम ने सभी आरोपियों का कोरोना टेस्ट करवाया. जिसमें घटना के मुख्य आरोपी और साजिशकर्ता कोरोना पॉजिटिव पाया गया. वहीं, तीन अन्य आरोपी नेगेटिव पाए गये हैं. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया.
इधर, आरोपियों के साथ मौजूद पुलिस अधिकारी और अन्य जवानों को फिलहाल क्वॉरेंटाइन कराया गया है और जल्द ही उनका भी कोरोना टेस्ट किया जाएगा.
सम्बंधित समाचार
विधायक विनोद सिंह ने कहा- अमृत महोत्सव उद्योगपतियों के लिए अमृत आम लोगों के लिए जहर
खूंटी में नाबालिग आदिवासी लड़की से दुष्कर्म, एफआईआर दर्ज आरोपी फरार
नाबालिग के साथ अपनों ने ही किया सामूहिक दुष्कर्म, पांच महीने की गर्भवती हुई तो खुला राज