लातेहार में भाजपा नेता जयवर्धन सिंह की हत्या मामले के मुख्य आरोपी और साजिशकर्ता कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. फिलहाल, क्वॉरेंटाइन किया गया है.
लातेहार: 5 जुलाई को हुए जिले के बरवाडीह थाना के पास भाजपा नेता जयवर्धन सिंह की हत्या में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की गई. जिसके बाद बरवाडीह पुलिस ने घटना को लेकर विशेष जांच और पूछताछ के लिए शामिल आरोपियों को रिमांड पर लिया. जहां रिमांड अवधि पूरी होने के बाद जेल भेजे जाने से पहले पुलिस टीम ने सभी आरोपियों का कोरोना टेस्ट करवाया. जिसमें घटना के मुख्य आरोपी और साजिशकर्ता कोरोना पॉजिटिव पाया गया. वहीं, तीन अन्य आरोपी नेगेटिव पाए गये हैं. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया.
इधर, आरोपियों के साथ मौजूद पुलिस अधिकारी और अन्य जवानों को फिलहाल क्वॉरेंटाइन कराया गया है और जल्द ही उनका भी कोरोना टेस्ट किया जाएगा.









सम्बंधित समाचार
केरला समाजम् मॉडल स्कूल में परीक्षा पर चर्चा आयोजित
शहीद निर्मल महतो विद्या मंदिर महेशकुदर का 22 वां वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया
धीराजगंज के सतबहिनी में छापेमारी कर अवैध रूप से चल रहे मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए लाखों मूल्य के अवैध शराब बरामद करते हुए संचालक को गिरफ्तार किया है