झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जुगसलाई ओवर ब्रिज के उदघाटन के पश्चात भाजपा जुगसलाई मंडल अध्यक्ष हेमेंद्र जैन हन्नु ने कहा है कि जुगसलाई ओवर ब्रिज जुगसलाई वासियों की सदियों पुरानी मांग थी । ओवर ब्रिज के निर्माण का श्रेय भारतीय जनता पार्टी सरकार के तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास  एवं सांसद विद्युत वरण महतो को जाता है

जमशेदपुर -जुगसलाई ओवर ब्रिज के उदघाटन के पश्चात भाजपा जुगसलाई मंडल अध्यक्ष हेमेंद्र जैन हन्नु ने कहा है कि जुगसलाई ओवर ब्रिज जुगसलाई वासियों की सदियों पुरानी मांग थी । ओवर ब्रिज के निर्माण का श्रेय भारतीय जनता पार्टी सरकार के तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास  एवं सांसद विद्युत वरण महतो को जाता है पूरे शहरवासी जानते हैं कि इस पुल के निर्माण में कितनी कठिनाइयां आई इसके बावजूद रघुवर दास  और विधुत वरण महतो ने हर मुश्किलों का सामना करते हुए इस दशकों पुरानी मांग को पूरा कर जनता को सौगात दिलवाया । उन्होंने कहा कि आज राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने इस पुल का उदघाटन किया परंतु बहुत अफसोस हुआ मुख्यमंत्री सिर्फ दूसरे के काम और मेहनत का श्रेय अपने नाम कर रहे हैं । अगर उन्होंने या उनके सरकार ने इस पुल के लिए मेहनत या काम किया होता तो उन्होंने ध्यान दिया होता कि ओवरब्रिज बन गया है किंतु इसमें अभी बहुत सी खामियां है । ओवरब्रिज में अभी तक लाइट नहीं लगी है एवं पैदल चलने वालों के लिए फुट ओवरब्रिज का निर्माण नहीं हुआ है । इससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा । जिला प्रशासन को इन कमियों को दूर करके ही ओवर ब्रिज का उदघाटन करना चहिये था । उन्होनें सरकार से मांग की है की वे जल्द ही इन कमियों को दूर करें ताकि ओवरब्रिज लोगों के लिए सुगम हो सके अन्यथा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता इस आवाज़ को बुलंद करने का काम करेंगे ।