पूर्वी सिंहभूम जिला के जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र स्थित कौशल विकास केंद्र में प्रिवेंशन ऑफ हजार्डस क्लीनिंग ऑफ सिवर्स एंड सेप्टिक टैंक विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें सफाईकर्मी के अलावा नगर परिषद
के अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे.
जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिला के जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र स्थित कौशल विकास केंद्र में प्रिवेंशन ऑफ हजार्डस क्लीनिंग ऑफ सिवर्स एंड सेप्टिक टैंक विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें सफाईकर्मी के अलावा नगर परिषद के अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे.
जमशेदपुर के जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत स्थित कौशल विकास केंद्र में नेशनल सफाई कर्मचारी फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन तथा फर्नीचर एंड फिटिंग स्किल काउंसिल के सहयोग से ऑफ हजार्डस क्लीनिंग ऑफ सिवर्स एंड सेप्टिक टैंक के विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें जुगसलाई नगर परिषद के सफाईकर्मियों ने शामिल होकर सफाई करने के बेहतरीन तरीकों की जानकारी ली और सफाई के दौरान सावधानी बरतने की जानकारी ली.
कार्यशाला में सफाई कर्मियों को सेफ्टी इक्विपमेंट पहनने के लिए प्रोत्साहित किया गया. सेफ्टी किट में बुट, ग्लव्स, अत्यधिक एसिड और एल्कलाइन से बचाने वाला जैकेट तथा हेलमेट पहनने पर जोर दिया गया है. साथ ही बिना सुरक्षा के उपकरणों के सफाई करने से होने वाले दुर्घटनाओं के बारे में जानकारी दी गई है. इस दौरान सफाई के लिए नए एवं आधुनिक मशीनों से रूबरू कराया गया.
मौके पर सफाई कर्मचारियों को बहुत सारी कल्याणकारी योजनाओं जैसे व्यापार शुरू करने या सफाई संबंधित मशीनों के खरीददारी पर मिलने वाले आर्थिक मदद के बारे में भी बताया गया. सफाई कर्मचारियों के बच्चों को भी पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद किस प्रकार मिल सकती है इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.
सम्बंधित समाचार
झारखंड की धरती पर बंगला देश का साया: घुसपैठ की काली छाया – मुकेश मित्तल
बंगला देश में कट्टरपंथियों के द्वारा हिंदुओं के ऊपर किये जा रहे अत्याचार के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन और मारवाड़ी समाज ने भारत सरकार से किया अविलंब हस्तक्षेप की मांग
राखी एडिट मेले का समापन समारोह भारी बारिश के बावजूद जबरदस्त प्रतिक्रिया