रांची में गरीबों और जरूरतमंदों को मिशन वन मिलियन स्माइल्स संस्था ने गर्म कपड़ों का वितरण किया. कड़ाके की इस ठंड में गरीबों के लिए यह पहल सराहनीय है.
रांचीः सामाजिक प्रशासनिक प्रयास से जरूरतमंदों के बीच गर्म कपड़े पहुंचाने की मुहिम मिशन वन मिलियन स्माइल्स के तहत मंगलवार को हात्मा बस्ती के जरूरतमंद लोगों के बीच लगभग 200 गर्म कपड़े वितरित किए गए.
पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सत्यनारायण मुंडा, रजिस्ट्रार अजय चौधरी, नवनिर्वाचित सीनेट सदस्य डा. अभय मिंज, उप समाहर्ता संजय कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर सैयद मुबारक अब्बास, समाजसेवी अतुल गेरा सहित सामाजिक संस्था फालेन लीव्स के सदस्यों ने संयुक्त रूप से बस्ती के बुजुर्गों और बच्चों के बीच कंबल और गरम टोपियों का वितरण किया.
इस दौरान गीताश्री उरांव ने इसे जिला प्रशासन और सामाजिक संगठनों की इस मुहिम को सराहनीय और संवेदनशील पहल बताया
कुलपति डॉ सत्यनारायण मुंडा ने युवाओं से अपील की कि वे इस नेक मुहिम से जुड़ते हुए अपने स्तर पर कम से कम एक जरूरतमंद व्यक्ति को मुस्कान देने का काम करें.
उप समाहर्ता संजय कुमार ने शहर के आम लोगों से आग्रह किया कि जो लोग सक्षम हैं. वे अपने जन्मदिन और सालगिरह के अवसर पर अपने आस-पड़ोस के जरूरतमंद लोगों को अपने स्तर पर यथासंभव गर्म कपड़े उपलब्ध करवाते हुये खुशी के अवसर पर खुशियां बांटने की कोशिश जरूर करें सीनेट सदस्य डॉ अभय मिंज ने इस पहल के साथ जुड़ी सभी सामाजिक संस्थाओं का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए शहर की अन्य सामाजिक संस्थाओं से भी इस मिशन के साथ जुड़ने की अपील की.
सम्बंधित समाचार
स्वर्गीय पं नोखे मिश्र की 58 वां पुण्य तिथि पर जरुरत मंदों के बीच भोजन सामग्री पैकेट वितरित किया गया
किताब होता है मनुष्य का सच्चा दोस्त, लाइब्रेरी में जरूर बिताएं समय : रवि शंकर शुक्ला आइएएस
इक्कीस (21) लाख पार्थिव शिवलिंग पूजन के लिए प्रचार रथ को किया गया रवाना