झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जनसंख्या नियंत्रण कानून ” की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम भेजा गया पत्र

लखीसराय| अजय कुमार: जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ” द्वारा “जनसंख्या नियंत्रण कानून ” की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम भेजा गया पत्र ! पूछा की दो या दो से कम बच्चे वाले आत्मनिर्भर और 8-10 बच्चे वाले उन्हीं पर निर्भर मोदी जी कैसे बनेगा आत्मनिर्भर ?
जनसंख्या समाधान फाउंडेशन जिला मीडिया प्रभारी अरविन्द कुमार कुशवाहा ने कहा की 4 अगस्त को जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की जिला लखीसराय की टीम द्वारा प्रधानमंत्री के नाम रजिस्टर्ड पत्र भेजा गया । जिसमें विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर ” जनसंख्या नियंत्रण कानून ” की मांग को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से भेजे गये ज्ञापन की कॉपी भी भेजी गई है |

पत्र में कहा गया है कि वर्तमान में भारत सहित लगभग सम्पूर्ण विश्व महामारी के संकट से जूझ रहा है | इस लड़ाई में देश के समाधान जनसंख्या विस्फोट के कारण अपर्याप्त सिद्ध हो रहा है | साथ ही आत्मनिर्भर भारत एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत का स्वपन भी संसाधनों की कमी और महामारी के कारण पूरा होना कठिन प्रतीत हो रहा है | देश मे एक सख्त जनसंख्या नियंत्रण विषयक बिल संसद से पारित कराकर इस आपदा को अवसर के रूप में बदला जा सकता है |

संगठन के लखीसराय जिलाध्यक्ष डॉ दीपक कुमार ने कहां कि जनसंख्या समाधान फाउंडेशन द्वारा देशभर के लगभग 400 जिलों से इस प्रकार के पत्र प्रधानमंत्री, ग्रह मंत्री , तथा कानून मंत्री के नाम भेजे जा रहे है |

ज्ञात रहे जनसंख्या समाधान फाउंडेशन द्वारा 125 सांसदों के हस्ताक्षर से युक्त ज्ञापन अगस्त 2018 में राष्ट्रपति जी को सौपा चुका है |
जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर देशभर में पिछले 7 बर्षो से लगातार रैलियां, पदयात्राए ,धरना-प्रदर्शन तथा ज्ञापन कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है संगठन के मार्गदर्शक के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इन्देश कुमार ने भी राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी फेसबुक से विगत 14 जून को जनसंख्या नियंत्रण कानून का आहवान किया था ।
प्रधानमंत्री सहित देश के गृह मंत्री एवं कानून मंत्री को भेजे गये पत्र एवं ज्ञापन में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के जिला मीडिया प्रभारी अरविन्द कुमार कुशवाहा।

अभिषेक कुमार जिला सँगरक्षक कृष्ण मुरारी प्रदेश प्रभारी रितेश गोस्वामी ,विपिन कुमार गुप्ता उपाध्यक्ष ,सिंटू चंद्रवंशी
जिला कोषाध्यक्ष सुमित कुमार , जिला सचिव अरविन्द कुमार सोनी , महासचिव बरुन कुमार , अभिषेक कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे|

कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय , वन्दे मातरम के नारे लगाते हुए जनसंख्या नियंत्रण विषयक नारे भी लगाए जैसे- बढ़ती जो आबादी है -देश की बर्बादी है , दो बच्चों का कानून – लागू करो ,लागू करो , जन जन की यही पुकार – दो बच्चे , पूरा परिवार ,समाधान का एक जनून -दो बच्चों का हो कानून |