झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जमशेदपुर:अंकल गलत काम करते थे, उनके परिजनों ने मुझे ही गलत ठहराया, नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता का कोर्ट में हुआ बयान

  • मानगो के अनंतरा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 810 में पटमदा की नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता का कोर्ट में हुआ बयान

जमशेदपुर। मानगो में एनएच-33 किनारे आशियाना के अनंतरा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 810 में काम करने वाली पटमदा की 11 साल की बच्ची से 55 साल के ईंट भट्ठा मालिक अनीश कुमार द्वारा दुष्कर्म मामले में छह दिन बाद पुलिस ने कोर्ट में पीड़िता का बयान कराया। पीड़िता को बुधवार की सुबह कोर्ट ले जाया गया, जहां पर उसका धारा 164 के तहत बयान हुआ। कोर्ट को दिए गए बयान में पीड़िता ने बताया कि अंकल उसे पूजा के कमरे में ले जाकर गलत काम करते थे। इसका विरोध उसने किया। वहां रहने वाले परिवार के लोगों को जानकारी दी, लेकिन सभी ने उसे (पीड़िता) को ही गलत ठहराया।

इसके बाद उसने अपनी मां को जानकारी दी। मां ने जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद मामला सीडब्ल्यूसी तक पहुंचा और फिर बच्ची की काउंसिलिंग कर एफआईआर दर्ज हुई। आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है। मालूम हो कि अनीश कुमार द्वारा घर में काम करने वाली बच्ची से 18 सितंबर से लेकर 23 सितंबर तक रोजाना रात में फ्लैट के एक कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया था। मानगो थाना में पीड़िता के बयान पर अनीश कुमार, उनकी पत्नी रंजना सिंह व प्रीति सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।