झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय के अंतर्गत मुख्य दंडाधिकारी सीजेएम कोर्ट के सामने जीआर केस नंबर 255/2018 में टेल्को की रहने वाली महिला दीपा कुमारी जो गवाह के रूप में गवाही देने हेतु आई हुई थी उसे सोनारी के रहने वाले रंजन जंघेल के द्वारा काफी अभद्रता पूर्वक गाली गलौज देते हुए मारपीट का प्रयास किया गया

जमशेदपुर- आज जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय के अंतर्गत मुख्य दंडाधिकारी सीजेएम कोर्ट के सामने जीआर केस नंबर 255/2018 में टेल्को की रहने वाली महिला दीपा कुमारी जो गवाह के रूप में गवाही देने हेतु आई हुई थी उसे सोनारी के रहने वाले रंजन जंघेल के द्वारा काफी अभद्रता पूर्वक गाली गलौज देते हुए मारपीट का प्रयास किया गया और धमकी भी दी गई कि अगर वह मुकदमे को नहीं उठाएगी तो उसे जान से मार देंगे इसकी सूचना दीपा कुमारी ने सीतारामडेरा थाने में जाकर लिखित रूप से शिकायत की उस समय कोर्ट में उपस्थित अधिवक्ता अमित कुमार उनके साथ अक्षय कुमार झा और कई सारे अधिवक्ता ने बीच-बचाव कर उस महिला की जान बचाई यह एक अप्रिय घटना है जिसकी सूचना माननीय सीजीएम को भी दे दी गई है और जिला बार संघ के तदर्थ समिति के अध्यक्ष लाला अजीत कुमार अंबास्ट को भी दे दी गई उस समय लगभग शाम का वक्त हो चुका था फिर भी 50 से ज्यादा अधिवक्ता न्यायालय में मौजूद थे