झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जमशेदपुर सदर- टीकाकरण जागरूकता अभियान को लेकर विधायक जुगसलाई ने देवघर पंचायत में ग्राम प्रधानों के साथ किया बैठक, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी रहे मौजूद

जमशेदपुर सदर- टीकाकरण जागरूकता अभियान को लेकर विधायक जुगसलाई ने देवघर पंचायत में ग्राम प्रधानों के साथ किया बैठक, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी रहे मौजूद

जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 टीकाकरण हेतु पंचायत स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाते हुए टीका को लेकर फैली भ्रांतियों एवं अफवाहों को दूर करने का प्रयास कर लोगों को टीका लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है । इसी क्रम में आज विधायक जुगसलाई मंगल कालिंदी द्वारा देवघर पंचायत भवन में देवघर, पलासबनी, बाराबांकी, बेलाजुरी और दलदली के सभी ग्राम प्रधान के साथ बैठक किया गया। बैठक में उपस्थित ग्राम प्रधानों को टीकाकरण की आवश्यकता एवं उससे होने वाले फायदों के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया गया । साथ ही आम-जनता में फैली भ्रांतियों एवं लोगों के वैक्सीन से संबंधित विभिन्न प्रकार के प्रश्नों का विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया और उनको अपने अपने क्षेत्र के ग्रामीणों को वैक्सीन लेने हेतु प्रोत्साहित करने का आग्रह किया गया। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार, अंचल अधिकारी मानगो हरीश मुंडा, मुखिया, राजस्व कर्मचारी, रोजग़ार सेवक आदि उपस्थित थे ।
*=============================*
***===========================*
*कोविड टीका को लेकर भ्रांतियों को दूर करने के लिए गांवों में कैम्प कर रहे अधिकारी, 45+ आयु वर्ग के इच्छुक ग्रामीणों का ऑन द स्पॉट किया जा रहा टीकाकरण, अफवाहों और भ्रांतियों पर ध्यान नहीं देने की अपील*

उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्र में वैसे लोग जो किसी कारणवश अब तक टीका नहीं ले पाये हैं उन्हें जागरूक करने को लेकर पदाधिकारी सुदूर गांवों में कैम्प कर रहे हैं । इसी क्रम में निदेशक एनईपी ज्योत्सना सिंह ने प्रखंड विकास पदाधिकारी धालभूमगढ़ शालिनी खलखो के साथ, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी कानू राम नाग ने प्रखंड विकास पदाधिकारी मुसाबनी सीमा कुमारी के साथ तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी गुड़ाबांदा सदानंद महतो ने आज गांव-गांव घूमकर लोगों को कोविड टीका लेने के प्रति प्रेरित किया तथा अफवाहों एवं भ्रांतियों पर ध्यान नहीं देने की अपील की । इस दौरान मौके पर ही वैक्सीन लेने को इच्छुक ग्रामीणों का टीकाकरण किया गया तथा उन्हें पारासिटामोल और ओआरएस उपलब्ध कराया गया । पदाधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को जानकारी दी गई कि टीका लेने के बाद कुछ लोगों को सर दर्द, बुखार, डि-हाईड्रेशन आदि की समस्या हो सकती है ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है, बुखार लगने पर पारासिटामोल तथा डि-हाईड्रेशन होने पर ओआरएस का घोल लेने का सुझाव दिया गया । मौके पर पदाधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने आस पास के 45+ आयु वर्ग के अन्य लोगों को भी टीका लेने के प्रति जागरूक करें, कोरोना संक्रमण से सुरक्षा को लेकर टीका लेना अति आवश्यक है तथा यह पूरी तरह सुरक्षित भी है
*=============================*
***===========================*
*घाटशिला- 101 वर्ष के बुजुर्ग मोहिनी मांझी एवं 90 वर्षीय सत्यराजन मंडल ने अपनी इच्छा से कोविड का टीका लगवा कर समाज को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित और स्वस्थ रहने का दिया संदेश*

ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड टीककरण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगातार चलाये जा रहे जन जागरूकता अभियान का सुखद परिणाम देखने को मिल रहे हैं। घाटशिला प्रखंड के घिकुली गांव की निवासी 101 वर्षीय बुजुर्ग मोहिनी मांझी तथा पाटमहुलिया पंचायत के सत्यराजन मंडल ने आज अपनी इच्छा से कोविड का टीका लेकर समाज को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित और स्वस्थ रहने का संदेश दिया जिला प्रशासन बुजुर्ग मोहिनी मांझी एवं सत्यराजन मंडल का आभार व्यक्त करता है तथा अन्य सभी 45+ आयु वर्ग के लोगों से अपील है कि वे बिना किसी भ्रांति या अफवाह पर ध्यान दिए बिना निर्भिक होकर कोविड-19 का टीका लेते हुए अपने परिवार और समाज को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित एवं स्वस्थ रखने में सहभागिता दिखायें।
प्रखंड विकास पदाधिकारी, घाटशिला कुमार एस अभिनव ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग अब भ्रांतियों पर ध्यान नहीं देते हुए टीकाकरण के लिए आगे आ रहे हैं, उम्मीद है कि जल्द ही शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे। उन्होने अपने पोषक क्षेत्र के समस्त नागरिकों से आग्रह करते हुए कहा है कि जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाते हुए खुद भी टीका लें तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें ताकि शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा किया जा सके। उन्होंने अपील किया कि अपने परिवार और समाज के स्वास्थ सुरक्षा का ध्यान रखते हुए टीका अवश्य लगायें, टीका पूरी तरह सुरक्षित है ।
*=============================*
***===========================*
*बहरागोड़ा- उप विकास आयुक्त ने कोविड टीका के प्रति जागरूकता को लेकर जनप्रतिनिधि, ग्रामीणों के साथ बैठक कर किया टीका लेने की अपील, वैक्सीनेशन केन्द्र का भी किया निरीक्षण*

बहरागोड़ा प्रखंड अन्तर्गत खण्डामौदा एवं छोटापारूलिया पंचायत भवन में उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत ने ग्रामीणों और स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ बैठक कर कोविड टीका लेने के लिए प्रेरित किया तथा टीकाकरण हेतु जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान में सहयोग की अपील की। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार साहु, अंचल अधिकारी जितराय मुर्मू, शिक्षक, जन वितरण प्रणाली दुकानदार, आंगनबाड़ी सेविका, सहिया, सहायिका तथा अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। उप विकास आयुक्त ने ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों को टीका लेने के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि वैक्सीन का दोनों डोज लेने के बावजूद जब वे कोरोना संक्रमित हुए भी तो उन्हें ज्यादा परेशानी नहीं हुई बल्कि घर पर रहकर उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे मेडिकल किट का उपयोग पर कोरोना पर विजयी पाया । उन्होने ग्रामीणों को बताया कि सभी सरकारी पदाधिकारी/कर्मचारी और पुलिस बल को वैक्सिन दिया गया है जिससे वे निर्भिक होकर अपनी सेवा जिलेवासियों को दे रहे हैं।
प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार साहु ने शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हेतु अपील करते हुए ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों को वैक्सीन लेने के फायदे के बारे में विस्तार पूर्वक बताया । उन्होंने कहा कि वैक्सीन लेना कोरोना संक्रमण के प्रति सुरक्षा कवच जैसा है। उन्होने उदाहरण देते हुए बताया कि जिस प्रकार हेलमेट पहनकर वाहन चलाने से दुर्घटना होने पर भी नुकसान होने की सम्भावना कम होती है ठीक उसी प्रकार वैक्सीन लेने से संक्रमण का खतरा कम होगा।
अंचल अधिकारी जितराय मुर्मू द्वारा लोगो से वैक्सीन लेने की अपील करते हुए कहा गया कि वैक्सीन लेने के बाद भी किसी विशेष परिस्थिति में आप संक्रमित होते हैं तो कोरोना वायरस ज्यादा असर नहीं करेगा बल्कि खांसी, बुखार के लक्ष्ण आने पर आप जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे मेडिकल किट का इस्तेमाल करेंगे तो वायरस स्वत: खत्म हो जाएगा । इस दौरान उप विकास आयुक्त द्वारा प्रखंड के पदाधिकारियों के साथ साण्ड्रा पंचायत के झाझिया उच्च विद्यालय में संचालित वैक्सीनेशन कैंम्प का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।
*=============================*