जमशेदपुर। शहर में बच्चियों, छात्रों व महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले ने शर्मशार कर दिया है। ऐसे में पुलिस प्रशासन को कड़ी से कड़ी कार्रवाई के लिए गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चला कर उन्हें फांसी के तख्ते तक पहुंचाना चाहिए। यह मांग समन्वय संस्था के सचिव प्रदीप कुमार झा ने मुख्यमंत्री को मांग पत्र भेज कर की है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि महिला हेल्पलाइन नंबर, पार्कों में प्रर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने के साथ साथ शहर के सुनसान क्षेत्रों में पेट्रोलिंग की व्यवस्था करें, ताकि बदमाशों को पुलिस को खौफ हो। आए दिन इस तरह की घिनौनी घटनाएं होने से घर से महिलाएं, छात्राएं निकलने से भयभीत होने लगी है।
सम्बंधित समाचार
पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अशोक चौधरी ने जुगसलाई के मतदाताओं से मिलकर मांगा समर्थन
यह बजट पूरी तरह से मध्यम वर्ग की बचत को लूटने के लिए बनाया गया है : बब्लू झा
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां में चल रहे विकास कार्य की उच्च स्तरीय बैठक कर समीक्षा की