झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जमशेदपुर सामूहिक दुष्कर्म मामले में समन्वय ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, फांसी की मांग

जमशेदपुर। शहर में बच्चियों, छात्रों व महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले ने शर्मशार कर दिया है। ऐसे में पुलिस प्रशासन को कड़ी से कड़ी कार्रवाई के लिए गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चला कर उन्हें फांसी के तख्ते तक पहुंचाना चाहिए। यह मांग समन्वय संस्था के सचिव प्रदीप कुमार झा  ने मुख्यमंत्री को मांग पत्र भेज कर की है।

उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि महिला हेल्पलाइन नंबर, पार्कों में प्रर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने के साथ साथ शहर के सुनसान क्षेत्रों में पेट्रोलिंग की व्यवस्था करें, ताकि बदमाशों को पुलिस को खौफ हो। आए दिन इस तरह की घिनौनी घटनाएं होने से घर से महिलाएं, छात्राएं निकलने से भयभीत होने लगी है।