

जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगभग एक सौ मरीज प्रतिदिन की औसत बढ़ रही है। 24 जुलाई से 2 अगस्त के बीच 10 दिनों में मरीजों की संख्या एक हजार से दो हजार पहुंच गई। 23 जुलाई को 84 कोरोना संक्रमित मिले थे। उस दिन कुल संक्रमितों की संख्या 1074 हो गई थी। इसके बाद से रोज सौ से थोड़े कम या फिर ज्यादा मरीज मिलते रहे हैं। यही वजह रही कि रविवार को 123 मरीजों साथ संख्या 2000 के पार पहुंच गई।





सम्बंधित समाचार
25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के दिन सिदगोड़ा सूर्य मंदिर सोन मंडप में आयोजित होने वाले वृहत रक्तदान शिविर को लेकर भाजमो जमशेदपुर महानगर ने की अहम बैठक. रक्तदान के प्रचार प्रसार के लिए विचार विमर्श किया.
गदरा आनंद मार्ग जागृति में आनंद मार्ग एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स ने बांटे 100 निशुल्क पौधे हर व्यक्ति को पेड़ पौधे को परिवार के सदस्य के रूप में स्वीकार करना होगा : आनंद मार्ग
उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने नशा मुक्ति जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया आगामी 14 सितम्बर तक जिले प्रभावित क्षेत्रो मे भ्रमण कर नशा मुक्ति के प्रति लोगो को प्रेरित करेगी जागरूकता वाहन- उपायुक्त