झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जमशेदपुर पिछले 10 दिनों में मिले 1000 से अधिक मरीज

जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगभग एक सौ मरीज प्रतिदिन की औसत बढ़ रही है। 24 जुलाई से 2 अगस्त के बीच 10 दिनों में मरीजों की संख्या एक हजार से दो हजार पहुंच गई। 23 जुलाई को 84 कोरोना संक्रमित मिले थे। उस दिन कुल संक्रमितों की संख्या 1074 हो गई थी। इसके बाद से रोज सौ से थोड़े कम या फिर ज्यादा मरीज मिलते रहे हैं। यही वजह रही कि रविवार को 123 मरीजों साथ संख्या 2000 के पार पहुंच गई।

About Post Author