जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगभग एक सौ मरीज प्रतिदिन की औसत बढ़ रही है। 24 जुलाई से 2 अगस्त के बीच 10 दिनों में मरीजों की संख्या एक हजार से दो हजार पहुंच गई। 23 जुलाई को 84 कोरोना संक्रमित मिले थे। उस दिन कुल संक्रमितों की संख्या 1074 हो गई थी। इसके बाद से रोज सौ से थोड़े कम या फिर ज्यादा मरीज मिलते रहे हैं। यही वजह रही कि रविवार को 123 मरीजों साथ संख्या 2000 के पार पहुंच गई।
सम्बंधित समाचार
बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना में 29 मार्च 2023 को हुआ पी आई एल में सुनवाई झारखंड हाईकोर्ट ने एक महीना के अंदर उपायुक्त को बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी फिल्टर प्लांट का निर्माण करा कर रिपोर्ट सबमिट करने को कहा
मारवाड़ी समाज के पवन शर्मा रानीकुदर निवासी की दोनों आँखों की रोशनी चली गई है और उनकी पत्नी घर-घर जाकर खाना बनाती है। उनके एक मात्र लड़के की पढ़ाई के लिये पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के कर्मठ कार्यसमिति सदस्य कमलेश अग्रवाल की तत्परता से श्री पवन शर्मा के परिवार को साकची शिव मंदिर के पवित्र प्रांगण में 41,000 रुपए सौपें गए
आम आदमी पार्टी की जमशेदपुर महानगर टीम ने पूर्वी जमशेदपुर विधानसभा अध्यक्ष अभिषेक कुमार के नेतृव में बिजली विभाग के एसडीओ को बिजली आपूर्ति चौबीस घंटा और हाईटेंशन तार को लेकर ज्ञापन दिया