जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगभग एक सौ मरीज प्रतिदिन की औसत बढ़ रही है। 24 जुलाई से 2 अगस्त के बीच 10 दिनों में मरीजों की संख्या एक हजार से दो हजार पहुंच गई। 23 जुलाई को 84 कोरोना संक्रमित मिले थे। उस दिन कुल संक्रमितों की संख्या 1074 हो गई थी। इसके बाद से रोज सौ से थोड़े कम या फिर ज्यादा मरीज मिलते रहे हैं। यही वजह रही कि रविवार को 123 मरीजों साथ संख्या 2000 के पार पहुंच गई।









सम्बंधित समाचार
आज क्षेत्र में सरस्वती पूजा की धूम मची बच्चे डीजे संस्कृति से बचे- सुनील कुमार दे
नुआग्राम, हाता, जुड़ी में 74 वां गणतंत्र दिवस हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया मत भूलो प्यारे बच्चे शहीदों का वलिदान को -सुनील कुमार दे
रामगढ़ उपचुनाव में एनडीए एकजुट मैदान में होगा आजसू का प्रत्याशी