झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जमशेदपुर में पत्थर के अवैध कारोबार के खिलाफ हुई कार्रवाई, आधा किलो से अधिक पन्ना पत्थर जब्त

जमशेदपुर में पत्थर के अवैध कारोबार के खिलाफ हुई कार्रवाई, आधा किलो से अधिक पन्ना पत्थर जब्त

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र में पुलिस ने पत्थर के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई की. गुड़ाबांदा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ हातियापाटा गांव पहुंची और छापेमारी कर 510 ग्राम पन्ना पत्थर जैसा दिखने वाला पत्थर जब्त किया गया. यह कार्रवाई डीसी को मिली गुप्ता सूचना के आधार पर की गई है.
छापामारी के दौरान गुड़ाबांदा थाना की पुलिस ने पत्थर के साथ-साथ 7 लाख 84 हजार 900 रुपये कैश और एक प्लास्टिक में बंद 190 ग्राम मिट्टी जैसा पदार्थ भी बरामद किए. इसके अलावा एक मोबाइल भी जब्त किया गया है. मोबाइल की जांच करने पर उसमें पन्ना पत्थर के फोटो और वीडियो मिले हैं. फिलहाल आरोपी सनातन श्यामल उर्फ सिद्धेश्वर श्यामल घर से फरार है, लेकिन पुलिस ने आरोपी के पिता से पूछताछ की.
इस मौके पर आरोपी सनातन श्यामल उर्फ सिद्धेश्वर श्यामल के पिता बेनीपदो श्यामल से पूछताछ की गई. पूछताछ में पुलिस ने उनसे पैसे और पत्थर के संदर्भ में कागजात मांगे, लेकिन वह कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका. आरोपी के पिता ने बताया कि उनका बेटा अवैध पन्ना पत्थर की खुदाई कर उसका व्यापार करता है. जिसके बाद पुलिस ने सुसंगत धाराओं में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई.
मालूम हो कि झारखंड खनिज संपदाओं से भरपूर है. कोयले के साथ-साथ यह लौह अयस्क, अभ्रक, बॉक्साइड आदि कई खनिजों के लिए जाना जाता है, लेकिन झारखंड खनिजोंं के लिए जितना शुमार है, उतना ही अवैध खनन के लिए बदनाम भी है. झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में कोयला, बालू, पत्थर समेत अन्य खनिजों का अवैध खनन किया जाता है. प्रशासन की लगातार कार्रवाई के बावजूद खनन माफियाओं पर अब तक लगाम नहीं लगाया जा सका है.