जमशेदपुर में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई बिष्टुपुर से नकली शराब की मिनी फैक्ट्री पकड़ा गया माफिया फरार विष्टुपुर थाना अंतर्गत बेल्डीह ग्राम में कालेज भट्ठा में विगत डेढ़ माह से चल रही मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ आबकारी विभाग ने किया । महिला पार्वती कोड़ा के घर नकली शराब बनाई जा रही थी ।गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी हुई और महिला को गिरफ्तार कर लिया गया । महिला के घर से भारी मात्रा में नकदी शराब और शराब बनाने का स्प्रीट समेत अन्य सामान बरामद किया गया है। मौके पर दो सौ लीटर स्प्रीट , तैयार रंगीन शराब एक सौ लीटर ,गोल्ड किंग अट्ठाइस बोतल , एक लीटर वाली बीस बोतल शराब के अलावा कैरामल एक जरकिन , विभिन्न ब्रांडों के लेबल-स्टीकर बरामद किया गया । आबकारी विभाग के अवर निरीक्षक जे कुजूर के नेतृत्व में छापामारी की गई । छापामारी में महिला पार्वती कोड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि मुख्य सरगना राकेश कुमार फरार हो गया।
सम्बंधित समाचार
10 अगस्त से शुरू होगा गीता थिएटर का एक्टिंग क्लासेस
चंम्पाई बुरी तरह फंस गए भाजपा के जाल में : सुधीर कुमार पप्पू
सोनारी थाना प्रभारी कुमार सरयू आनंद के द्वारा गौरवमय भारतवर्ष का आन बान और शान की प्रतीक भारतवर्ष का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया