झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जमशेदपुर में कोरोना से हुई मौत के आंकड़ों में गड़बड़ी

जमशेदपुर। कोरोना को लेकर राज्य और स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के स्तर से जारी पॉजिटिव मरीजों-संक्रमण से मरने वालों के आंकड़े मैच नहीं खा रहे हैं। 30 सितंबर तक राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पूर्वी सिंहभूम जिले में 319 लोगों की मौत हुई है, जबकि स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के अनुसार संक्रमण से अबतक 338 लोगों की जान गई है।
वहींं बर्निंग घाट और कब्रिस्तान में देखें तो जिले के 469 मरीजों के शव पहुंचे, जिनका अंतिम संस्कार गाइडलाइन के तहत किया। सच्चाई क्या है, इसको लेकर कंफ्यूजन है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पूर्वी सिंहभूम जिले में मरीजों की संख्या 15540 है। जबकि स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 15124 है। इसको लेकर सवाल यह उठता है कि किसके आंकड़े सही हैं। जिले के प्रभारी सिविल सर्जन के मुताबिक आंकड़ों में गड़बड़ी के कारण विभाग के पास दक्ष कंप्यूटर अॉपरेटर का न होना है। इसके चलते ही आंकड़े में तालमेल नहीं बैठ रहा है। जिले से जारी आंकड़ों के मुताबिक पॉजिटिव मरीजों की संख्या 416 ज्यादा है। वहीं मौत के आंकड़ों में राज्य ने स्थानीय रिपोर्ट से 19 कम बताया है। अंतिम संस्कार 469 लोगों का बर्निंग घाट, कब्रिस्तानों में हुए हैं। यह आंकड़ा स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट से 129 शव ज्यादा है। एक्टिव मरीजों की संख्या को लेकर भी कंफ्यूजन है राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक एक्टिव मरीज की पूर्वी सिंहभूम में 1509 जबकि स्थानीय रिपोर्ट में 1238 हैं।

जिले की ओर से जो सूचना राज्य को दी जाती है, उसके आधार पर आंकड़े जारी करते हैं। यदि गड़बड़ी है तो स्थानीय अधिकारी बता सकते हैं।
-डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी, स्वास्थ्य सचिव

आंकड़ों में कुछ गड़बड़ी हो रही है। दक्ष कंप्यूटर ऑपरेटर या डाटा एनालिसिस के नहीं होने के चलते ऐसा हो रहा है।
-डॉ. एसके झा, सिविल सर्जन, पूर्वी सिंहभूम।