झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जमशेदपुर में कोरोना से हो रही मौत की जांच शुरू, राज्य और डब्लू एच ओ की टीम ने लिया टीएमएच का जायजा

जमशेदपुर में कोरोना के संक्रमण से हो रही मौत के मामले की जांच के लिए राज्य सरकार की टीम के साथ डब्लू एच ओ की टीम यहां पहुंची. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गठित टीम जमशेदपुर में कोरोना से बढ़ रही मौत को लेकर जांच कर रही है. जमशेदपुरः जिला में कोरोना के संक्रमण से लगातार मौत हो रही है. इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से टीम बनाई गई है जो इन मामलों की जांच करेगी. इसको लेकर शुक्रवार को राज्य सरकार की टीम के साथ डब्लू एच ओ के सदस्य जमशेदपुर पहुंचे.

जिले में कोरोना का कहर बदस्तूर जारी है. जमशेदपुर में प्रतिदिन औसतन चार संक्रमितों की मौत हो रही है. इधर जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित टाटा मुख्य अस्पताल में शुक्रवार को झारखंड के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गठित टीम जमशेदपुर पहुंची और टीएमएच में कोरोना से बढ़ते मौत के कारणों की जांच की. जांच टीम में विश्व स्वास्थ्य संगठन का एक प्रतिनिधि भी शामिल है, जबकि महात्मा गांधी मेमोरियल कॉलेज (एमजीएम) का एक डॉक्टर और सचिव स्तर के अधिकारी भी मौजूद रहे. सूबे के स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी की ओर से जांच टीम बनाई गई है. जांच टीम के सदस्यों ने शुक्रवार को टीएमएच (टाटा मुख्य अस्पताल) का निरीक्षण किया और मौत के कारणों की जांच की टीम ने सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद टाटा मुख्य अस्पताल में कोविड के वार्ड का निरीक्षण किया. इसके साथ ही शहर के दूसरे अस्पताल के कोविड-19 वार्ड का भी निरीक्षण किया. हालांकि इससे पूर्व भी दिल्ली से आई केंद्रीय टीम ने टीएमच की जांच की थी.
झारखंड के जमशेदपुर में कोरोना से संक्रमितों की संख्या ग्यारह हजार हो गई है. वहीं कोरोना से अब तक जमशेदपुर में 281 हो चुकी है. वहीं कोरोना के संक्रमण से ठीक होकर 8324 घर जा चुके हैं.