झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जमशेदपुर में कोरोना के 188 नए मामले सामने आए, जिले में मरीजों की संख्या हुई 3083

जमशेदपुर : को रोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.मंगलवार को 188 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही पूर्वी सिंहभूम में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3083 है

जमशेदपुर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है मंगलवार को 188 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है.।इसके साथ ही पूर्वी सिंहभूम में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या  3083 हो गई है. संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसके साथ ही पूर्वी सिंहभूम जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3083 हो गई.
कोविड-19 से संक्रमण मुक्त होने पर आज 57 लोगों को किया गया डिस्चार्ज, 188 कोरोना संक्रमित की हुई पहचान कोविड वार्ड में भर्ती 57 संक्रमित व्यक्ति के संक्रमण मुक्त होने पर आज अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।
पूर्वी सिंहभूम जिले में आज 188 कोरोना संक्रमित की पहचान हुई है कोरोना संक्रमण का पहचान होने पर संक्रमितों को कोविड वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है। जिलेवासियों से आग्रह है कि कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें- अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकलें, मास्क का प्रयोग करें, नियमित हाथों को साबुन से धोयें या सैनिटाइजर का प्रयोग करें, यत्र-तत्र न थूकें तथा सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें।

About Post Author