जमशेदपुर : को रोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.बुधवार को 179 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही पूर्वी सिंहभूम में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3262 है
जमशेदपुर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है बुधवार को 179 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है.।इसके साथ ही पूर्वी सिंहभूम में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या
3262 हो गई है. संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसके साथ ही पूर्वी सिंहभूम जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3262 हो गई.
कोविड-19 से संक्रमण मुक्त होने पर आज 215 लोगों को किया गया डिस्चार्ज, 179 कोरोना संक्रमित की हुई पहचान
कोविड वार्ड में भर्ती 215 संक्रमित व्यक्ति के संक्रमण मुक्त होने पर आज अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।
पूर्वी सिंहभूम जिले में आज 179 कोरोना संक्रमित की पहचान हुई है कोरोना संक्रमण का पहचान होने पर संक्रमितों को कोविड वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है। जिलेवासियों से आग्रह है कि कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें- अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकलें, मास्क का प्रयोग करें, नियमित हाथों को साबुन से धोयें या सैनिटाइजर का प्रयोग करें, यत्र-तत्र न थूकें तथा सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें।
सम्बंधित समाचार
मानगो संकोसाई की 13 वर्षीय सुकन्या को लगा बिजली विभाग के 11000 वोल्ट से झटका स्तिथि गंभीर डॉक्टरों ने बताया 50% जल गई है सुकन्या इलाज की राशि नहीं मिलने पर करूंगा बिजली विभाग का घेराव- विकास सिंह
निर्देशक सिद्धार्थ नागर की विज्ञापन फिल्म ‘संकट मोचन’ की शूटिंग सम्पन्न
अदाकारा शर्लिन चोपड़ा को मिला ‘दादासाहेब फाल्के आइकन अवार्ड’