जमशेदपुर : को रोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.रविवार को 124 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही पूर्वी सिंहभूम में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या1373 है
जमशेदपुर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है रविवार को 124 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है.।इसके साथ ही पूर्वी सिंहभूम में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या
1373 हो गई है. संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसके साथ ही पूर्वी सिंहभूम जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1373 हो गई.
कोविड-19 से संक्रमण मुक्त होने पर आज 25 लोगों को किया गया डिस्चार्ज, 124 कोरोना संक्रमित की हुई पहचान
कोविड वार्ड में भर्ती 25 संक्रमित व्यक्ति के संक्रमण मुक्त होने पर आज अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।
पूर्वी सिंहभूम जिले में आज 124 कोरोना संक्रमित की पहचान हुई है कोरोना संक्रमण का पहचान होने पर संक्रमितों को कोविड वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है। जिलेवासियों से आग्रह है कि कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें- अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकलें, मास्क का प्रयोग करें, नियमित हाथों को साबुन से धोयें या सैनिटाइजर का प्रयोग करें, यत्र-तत्र न थूकें तथा सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें।
सम्बंधित समाचार
18 एवं 19 मार्च को एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में होगा भव्य मिथिला महोत्सव का आयोजन
जुगसलाई फाटक के समीप जुगसलाई यातायात थाना प्रभारी संगीता कुमारी के नेतृत्व में यातायात जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया
बलवंत सिंह शेरों का खुशीपुर को समर्थन सहयोगियों एवं संगत की भावना के मद्देनजर फैसला लिया : शेरों गुरु घर की मर्यादा एवं संगत की भावना का पूरा सम्मान होगा: खुशीपुर