कोविड-19 को लेकर मंदिरों में भीड़ इकट्ठा नहीं हो इसे लेकर राज्य सरकार और प्रशासन की ओर से कई गाइडलाइन जारी की गई है. इसके बावजूक जमशेदपुर में भीड़ देखने को मिली है. इसे लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक निर्णय लिया है. जमशेदपुर: दुर्गा पूजा में कोविड-19 को लेकर राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए निर्देश के बावजूद शहर में भीड़ देखने को मिली. इसे लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक निर्णय लिया है.
जमशेदपुर में भीड़ को कम करने के लिए प्रशासन की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. शहर में प्रवेश करने वाले लोगों का बिना कोविड जांच के अंदर प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है. धालभूम अनुमंडल के एसडीओ नीतीश कुमार सिंह खुद सभी पंडालों के साथ चौक-चौराहों का निरीक्षण कर रहे हैं. इस सबंध में एसडीओ नीतीश कुमार सिंह ने बताया कि जिले के उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश पर दुर्गा पूजा लोग घरों से निकले. इसको लेकर व्यापक अभियान चलाया जा रहा है.
डीसी ने कहा कि सरायकेला जिला के आदित्यपुर से जमशेदपुर को जोड़ने वाली खरकई पुल पर शहर में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की कोविड-19 की जांच की जा रही है. उन्होने बताया कि पुल पर मजिस्ट्रेट के साथ जवान तैनात किए गए हैं. हर आने-जाने वाले लोगों पर निगाह रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि इस दौरान मास्क नहींं पहनने वालों पर कार्रवाई की जा रही है और फाइन भी वसूला जा रहा है. उन्होंने बताया कि यह अभियान पूजा भर चलेगा.
सम्बंधित समाचार
झारखंड की धरती पर बंगला देश का साया: घुसपैठ की काली छाया – मुकेश मित्तल
बंगला देश में कट्टरपंथियों के द्वारा हिंदुओं के ऊपर किये जा रहे अत्याचार के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन और मारवाड़ी समाज ने भारत सरकार से किया अविलंब हस्तक्षेप की मांग
राखी एडिट मेले का समापन समारोह भारी बारिश के बावजूद जबरदस्त प्रतिक्रिया