जमशेदपुर में एक बुजुर्ग के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई है. वहीं कहा जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के चलते बुजुर्ग ने आत्महत्या की है.
जमशेदपुर: बर्मा माइंस थाना क्षेत्र में सुनसुनिया गेट के पास पुलिया पर एक बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बर्मा माइंस थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया है कि बुजुर्ग ईस्ट प्लांट बस्ती का रहने वाले थे. मामले की जांच की जा रही है.
जमशेदपुर के बर्मा माइंस थाना क्षेत्र अंतर्गत सुनसुनिया गेट के पास स्थित पूल पर 60 वर्षीय जोगिंदर सिंह नामक एक बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली. सुबह स्थानीय लोगों ने जब पुल से एक व्यक्ति को लटके देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी. थोड़ी ही देर में लोगों की भीड़ लग गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि इस्टप्लांट बस्ती के रहने वाले जोगिंदर सिंह ने पारिवारिक विवाद के कारण आत्महत्या की है. वे बीते 6 सितंबर की शाम से लापता थे. घटना की जानकारी मिलने पर परिजन घटना स्थल पहुंचे. मामले की जानकारी देते हुए बर्मा माइंस के पुलिस अधिकारी ने बताया है कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. मामले में जांच की जा रही.
सम्बंधित समाचार
10 अगस्त से शुरू होगा गीता थिएटर का एक्टिंग क्लासेस
चंम्पाई बुरी तरह फंस गए भाजपा के जाल में : सुधीर कुमार पप्पू
सोनारी थाना प्रभारी कुमार सरयू आनंद के द्वारा गौरवमय भारतवर्ष का आन बान और शान की प्रतीक भारतवर्ष का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया