झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जमशेदपुर में अपराधी बेलगाम, मानगो अपार्टमेंट में घुस कर की अंधाधुंध फायरिंग, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

जमशेदपुर। शहर में रविवार मध्यरात्रि दो बजे मानगो के केपी इन्क्लेव और ओलीडीह के संकोसाई में बदमाशों ने गोली चलाकर आतंक मचाया लेकिन किसी को गोली नहीं लगी। ओलीडीह के संकोसाई रोड नंबर एक मे अंकित शर्मा की घर पर बदमाशों ने फायरिंग कर भाग निकला। गोली उनके घर के दरवाजे पर लगी। फायरिंग करने वाले बदमाशों की गतिविधि सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सोमवार सुबह पुलिस ने चार दागदार अपराधियों को हिरासत में लिया है जो तड़ीपार सिंटू सिंह के करीबी माने जाते हैं।

दूसरी ओर मानगो के केपी इन्क्लेव निवासी रिजवान पर अपराधियों ने गोलियां चलाईं। संयोगवश गोली उसे नहीं लगकर पार्किंग में खड़ी स्कार्पियो में लगी।विरोध करने पर बदमाशों ने फ्लैट के गार्ड के साथ मारपीट की। रात में बाइक सवार बदमाश फ्लैट के पास पहुचे। रिजवान को बुलाने को गार्ड से कहा। उसके आने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। सोमवार सुबह पुलिस जांच करने पहुंची। शंका जताई जा रही है कि मामला प्रेम प्रसंग का है। पांच साल पहले रिजवान का नाम सिंटू सिंह पर फायरिंग में आया था।