झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जमशेदपुर: कलयुगी मां ने ममता को किया शर्मसार, कचरे के डिब्बे में फेंका नवजात शिशु

जमशेदपुर: वह न तो मां के आंचल में खेल पाया और न ही मां की ममता को समझ पाया। इससे पहले ही मां ने अपने ही हाथों से अपने अंश को मौत की आगोश में सुला दिया। उसने अभी दुनिया में आकर आंखें खोली ही थीं कि उसके नसीब में बरसात के थपेड़े लिख दिए गए।

शरीर पर कोई कपड़ा भी नहीं था। कचरे के डिब्बे में नवजात को फेंक कर उसकी मां चली गई। पलभर के लिए मां को ममता भी याद नहीं आई कि उसने जिस बच्चे को नौ माह तक पेट में रखा, उसे तडप कर मरन के लिऐ कैस  छोड़ दूं इस मामले से मां की ममता फिर शर्मसार हुई है।

जमशेदपुर के सोनारी में मां ने ममता को किया शर्मसार

जमशेदपुर के सोनारी एक बार फिर शर्मसार हो गई। एक तरफ कोरोना महामारी से लोगों की जान जा रही है, वहीं दूसरी ओर एक माँ ने नवजात बच्ची को जन्म देने के बाद कचरे के डिब्बे में फेंक कर चलती बनी। जी हां हम बात करते हैं सोनारी के सर्किट हाउस स्थित रोड नंबर 14 की जहाँ  सड़क किनारे रखी कचरे के डिब्बे के बीच किसी अज्ञात ने अपने नवजात शिशु को फेक दिया है।

उधर सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोग नवजात को देखने के लिए बारी बारी से पहुंचने लगे। इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई। फिलहाल नवजात शिशु के शव को साड़ी से ढक कर रखा गया है। उधर एक स्थानीय महिला का कहना है की कल तीज का पूजा करके आए और आज गणेश पूजा है, इस तरह से नवजात शिशु को कचरे के डब्बे में फेंक देना बहुत शर्म की बात है।