झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जमशेदपुर के सभी अखाड़ा समितियों की 200 से भी अधिक अखाड़ा जिसमें शामिल थे एक बैठक ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर सिंह अखाड़ा समिति के संरक्षक अभय सिंह के नेतृत्व में हुई

जमशेदपुर के सभी अखाड़ा समितियों की 200 से भी अधिक अखाड़ा जिसमें शामिल थे एक बैठक ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर सिंह अखाड़ा समिति के संरक्षक अभय सिंह के नेतृत्व में हुई
बैठक में अभय सिंह ने अपनी सारे तथ्यों को विगत रामनवमी में हुई घटना को रखा उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार ने डीजे और टेलर में पाबंदी लगाई थी और साथ ही 24 मार्च 2023 को सिदगोड़ा टाउन हॉल में शांति समिति की बैठक में यह प्रस्ताव लाया था तब तत्कालीन केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति के अध्यक्ष समेत कोई भी अधिकारी इसका विरोध नहीं किया और उनकी हां में हां मिला दिए जबकि उनको नेतृत्व होने के नाते अविलंब इस पर अंकुश लगाना चाहिए और यह व्यथा पूरे जमशेदपुर के अखाड़ा समितियों को बताना चाहिए था
केवल हमने 25 मार्च को सभी अखबारों में कहा कि हम जिला प्रशासन या सरकार के सारे शर्तों को मानूंगा। लेकिन टेलर और डीजे में कोई भी प्रतिबंध स्वीकार नहीं करूंगा।
इसके बावजूद जिला प्रशासन या केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति या शांति समिति की किसी लोगों ने ना ही संपर्क किया और ना ही इस पर गंभीरता दिखाई।
नतीजा निकला रामनवमी के दिन जानबूझकर के जिला प्रशासन राज्य सरकार के दिशा निर्देश में राज्य के मंत्री बन्ना गुप्ता की इशारे में साकची के बाल मंदिर सुमन अग्रवाल के अखाड़ा को बाधित करने का प्रयास किया और ट्रेलर एवं डीजे को जप्त कर थाना ले जाया गया
रात भर नवमी के दिन बाल मंदिर समेत सारे विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल , दुर्गा वाहिनी एवं विभिन्न अखाड़ा समिति के लोगों के द्वारा धरना दिए जाने के बावजूद कोई राहत नहीं मिला
जमशेदपुर के सांसद ने भी संपर्क स्थापित किया वे भी निरुत्तर हो गए तब विवश होकर दूसरे दिन 9 बजे 31 तारीख को बाल मंदिर के परिसर में सारे अखाड़ा समिति के लोग एकत्रित होने लगे राज्य सरकार को अल्टीमेटम दिया गया लेकिन राज्य सरकार या उनका कोई भी प्रतिनिधि संपर्क करने नहीं आए
नतीजा 14 सदस्य समिति के द्वारा जमशेदपुर में अखाड़ा नहीं निकले, यह प्रस्ताव लाया गया यह प्रस्ताव लाने के बावजूद केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति हो या शांति समिति हो या जिला प्रशासन के अधिकारी हो इस पर कोई गंभीरता नहीं दिखाई जानबूझ कर के केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति पुलिस कंट्रोल रूम में बैठक कर के लोगों को चिन्हित करते रहे जिनको रक्षक बनाया गया था वे भक्षक बनकर प्रशासन को दिग्भ्रमित करते रहे
प्रशासन उनके भ्रम के कारण सारा शहर जलता रहा अखाड़ा समिति और प्रशासन की डोर की कड़ी को उन्होंने जानबूझकर अपने निजी स्वार्थ बस तोड़ने का काम किया जब प्रशासन ने संध्या 7:00 बजे इसकी बात वकालत की अखाड़ा समितियों से संपर्क स्थापित करने के लिए कहा तब सांसद की मध्यस्था में अखाड़ा समिति एवं जिला प्रशासन जिसमें वर्तमान उपायुक्त एवं आरक्षी अधीक्षक शामिल हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण में अखाड़ा समिति के साथ सर्किट हाउस में बैठक प्रारंभ हुई
अभय सिंह के द्वारा डीजे में प्रतिबंध हटाया जाए, टेलर को नहीं रोका जाए, एवं बाल मंदिर के जप्त किए गए ट्रेलर एवं डीजे को रिलीज कर दिया जाए यह जिला प्रशासन से दो टूक बाते की गई इस सारे शब्दों को जिला प्रशासन द्वारा माना गया तभी जाकर समझौता हुआ
इसके बावजूद अखाड़ा समिति ने जो जैसे सक्षम है अखाड़ा समिति दो दिन झंडा निकाल सकते हैं यह फरमान जारी किया गया जिसे सभी लोगों ने स्वीकारा
भाजपा नेता अभय सिंह ने कहा ऐसे केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति का रहना कोई औचित्य नहीं है कि जो प्रशासन को दिग्भ्रमित करते हों अपनी राजनीति रोटी सेंकतें हों और किसी मंत्री के इशारे में पूरे जमशेदपुर के हिंदू समाज को कलंकित करने का काम करते हों अखाड़ा समिति का अध्यक्ष वही होगा जो किसी अखाड़े का लाइसेंसी या अखाड़ा स्वयं चलाता हो
अभय सिंह ने कहा यह वही चेहरे हैं जो दुर्गापूजा समिति में भी सिरमौर बन जाते हैं केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति में भी अध्यक्ष स्वयंभू बन जाते हैं शांति समिति के विषय में अध्यक्ष हो जाते हैं सरस्वती पूजा काली पूजा होली के भी स्वयंभू अध्यक्ष बन जाते हैं ऐसे लोगों को बेनकाब करते हुए ऐसे कमेटी का रहना जमशेदपुर की जनता के लिए घातक होगा और हमेशा शांति व्यवस्था नष्ट होगी इसलिए यह कमेटी को हर हालत पर भंग कर नई कमेटी का गठन करना चाहिए जिसे सर्वसम्मति से लोगों ने पास किया
बैठक में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल दुर्गा वाहिनी हिंदू पीठ सनातन स्वाभिमान संघ जमशेदपुर हिंदू मोर्चा सहित कई अखाड़ा समिति के अधिकारी एवं लाइसेंसी अध्यक्ष उपस्थित थे
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजय गुप्ता विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष, संजय विहिप, सोनारी अखाड़ा के पन्ना सिंह जंघेल, समाजसेवी शिवशंकर सिंह, गौ रक्षा प्रमुख अवतार सिंह परमार, बिष्टुपुर के बबुआ अखाड़ा, गुरुद्वारा बस्ती बिष्टुपुर के विजय सिंह का अखाड़ा, द्विवेदी अखाड़ा के सुरंजय राय, टेल्को, जुगसलाई,परसुडीह,सीतारामडेरा, साकची, मानगो, गढ़ाबासा,टुईलाडुंगरी,बारीडीह सिदगोड़ा,बागुनहातू, बगुननगर, मानगो, कदमा, शास्त्रीनगर, जुगसलाई, बागबेड़ा, सोनारी, भालूबासा, सहित कई अखाड़ा शामिल थे बैठक में नए अखाड़ा समिति का गठन हो जो धर्म, संस्कृति के निर्माण में सहायक हो। प्रभु राम शांति सदभाव के प्रतीक थे उसी मार्ग में हमे चलाना है आज सर्वसम्मति से नए अखाड़ा समिति का गठन करने का निर्णय लिया गया उक्त जानकारी अभय सिंह संरक्षक ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर सिंह अखाड़ा समिति ने दी है

भारतीय जनता पार्टी के भाजपा नेता अभय सिंह ने स्थापना दिवस के ४४वां वर्ष पूरे होने पर विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के कार्यकर्ताओं के स्वाभिमान का झंडा अपने घर में लगाया