झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जमशेदपुर के अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता रत्न से संम्मानित राजेश शुक्ल का किया अभिनन्दन

जमशेदपुर के अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता रत्न से संम्मानित राजेश शुक्ल का किया अभिनन्दन

पिछले दिनों पटना में 26 नवंबर 2021 को सम्पन्न बिहार स्टेट बार कौंसिल और अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति के संयुक्त राष्ट्रीय अधिवेशन में अधिवक्ता रत्न से संम्मानित झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल को आज जमशेदपुर के अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता रत्न से संम्मानित होने पर श्री शुक्ल को उनके निवास पर जाकर बधाई दी तथा शाल ओढ़ाकर श्री शुक्ल का अभिनन्दन किया। अधिवक्ताओं का नेतृत्व लायर्स डिफेंस के अध्यक्ष परमजीत श्रीवास्तव अधिवक्ता ने किया।
इस अवसर पर श्री शुक्ल ने कहा कि वे सदैव अधिवक्ताओं के हितों के प्रति समर्पित रहे है और उनके हितों की रक्षा के लिए कृतसंकल्पित होकर कार्य करते रहेंगे। उन्होंने कहा मेरा सम्मान झारखंड के अधिवक्ताओं का सम्मान है तथा यह सम्मान उन्हें वे समर्पित करते है।
श्री शुक्ल के आवास पर भारी संख्या में अधिवक्ताओं ने पहुचकर श्री शुक्ल को बधाई दी तथा उनका अभिनन्दन किया।
परमजीत श्रीवास्तव के नेतृत्व में अभिनंदन करने पहुचे अधिवक्ताओं में नवीन प्रकाश, रवींद्र कुमार, अक्षय झा, जसपाल सिंह, अमित कुमार, विनोद मिश्रा, अशीत दत्ता, बुद्युत नंदी, चंदन कुमार यादव, चेतन प्रकाश, राजू दास, रीना सिंह, पूनम कुमारी, जगरनाथ शर्मा, सिकन्दर कुमार, सुशील झा, दीपा सिंह, सुधा सिंह, मुन्ना शर्मा और नीरज कुमार अधिवक्ता प्रमुख रूप से शामिल थे।