झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जमशेदपुर का पहला नवजात एवं मातृत्व फोटोग्राफी स्टुडियो का उदघाटन

जमशेदपुर का पहला नवजात एवं मातृत्व फोटोग्राफी स्टुडियो का उदघाटन

जमशेदपुर -आज जमशेदपुर के बिष्टुपुर में गौतम ट्रेड सेंटर, वोल्टास बिल्डिंग के पीछे (राजस्थान भवन के बगल में) एक नये स्टूडियो *क्रिएट एंड कैप्चर बाय श्वेता* का उदघाटन भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी के द्वारा किया गया। स्टुडियो नवजात शिशुओं, गर्भवती माताओं के लिए विशेष रूप से सुसज्जित है। श्वेता मूंधरा द्वारा संचालित यह स्टुडियो अपनी तरह का जमशेदपुर का पहला और झारखंड राज्य का सबसे बड़ा स्टुडियो है।
एक नवजात और मातृत्व फोटो स्टूडियो एक पेशेवर फोटोग्राफी सेवा है जो नवजात शिशुओं और गर्भवती महिलाओं की तस्वीरें लेने में माहिर है। इस स्टूडियो में सुंदर और अनूठी छवियां बनाने के लिए विशेष उपकरण और प्रोप हैं। यहाँ हम फोटो संपादन, प्रिंटिंग और फ़्रेमिंग जैसी कई सेवाएं भी प्रदान करते हैं। हमारा लक्ष्य एक नए बच्चे के शुरुआती दिनों के अनमोल पलों और यादों के साथ-साथ गर्भावस्था की सुंदरता और खुशी को कैद करना है।
श्वेता ने बताया कि इस तरह की फोटोग्राफी के लिए फोटोग्राफी, तकनीक और रचनात्मकता में विशेष प्रशिक्षण और उपकरणों की आवश्यकता होती है जो उसने यूरोप और भारत से प्राप्त की है।
नवजात और गर्भवती ग्राहकों को सुरक्षित रूप से संभालना नवजात और मातृत्व फोटो स्टूडियो की एक प्रमुख जिम्मेदारी है और इसके लिए बच्चों, शिशुओं और गर्भवती महिलाओं को कैसे संभालना है, इसका पूरा ज्ञान और अनुभव इस स्टूडियो में उपलब्ध है।

यहाँ प्रोडक्ट फोटोग्राफी के साथ कार्पोरेट इवेंट, विवाह एवं जन्मदिन आदि विशेष अवसरों की फोटोग्राफी की सुविधा उपलब्ध है।श्वेता से मोबाइल नंबर 8929590163/ 7463965452 पर संपर्क किया जा सकता है।