झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जमशेदपुर ग्रामीण प्रखंड कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में राष्ट्रव्यापी आहवान एवं जिलाध्यक्ष बिजय खाॅ वरीय उपाध्यक्ष संजय सिंह आजाद के निर्देशानुसार चौक एवं चौराहों पर महंगाई, बेरोजगारी को लेकर सिधु कान्हू चौक, हलुदबनी में नुक्कड़ सभा का आयोजन प्रखंड अध्यक्ष आशीष ठाकुर के अध्यक्षता में आयोजित की गई

जमशेदपुर : जमशेदपुर ग्रामीण प्रखंड कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में राष्ट्रव्यापी आहवान एवं जिलाध्यक्ष बिजय खाॅ वरीय उपाध्यक्ष संजय सिंह आजाद के निर्देशानुसार चौक एवं चौराहों पर महंगाई, बेरोजगारी को लेकर सिधु कान्हू चौक, हलुदबनी में नुक्कड़ सभा का आयोजन प्रखंड अध्यक्ष आशीष ठाकुर के अध्यक्षता में आयोजित की गई । नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता भरत सिंह जिला सचिव, प्रखण्ड अध्यक्ष आशीष ठाकुर, सुल्तान अहमद संयोजक राजेन्द्र सिंह नेताजी, सुरज मुण्डा एवं राजा कालिंदी अध्यक्ष सुन्दरनगर कमिटी ने कहा कि जब से मोदीजी देश के प्रधानमंत्री बने हैं। उस वक्त से लेकर अब तक 2022 तक महंगाई का मार गरीबों के ऊपर बहुत तीव्र रूप से पड़ा है। पेट्रोल डीजल का मूल्य आसमान छू रहा है, रसोई गैस हम जैसे गरीब लोगों के खरीदने से बाहर हो गई है 410 रुपए का रसोई गैस 1053 रुपए में मोदी जी दे रहे हैं, यह बहुत बड़ा अत्याचार है । सरसों का तेल रिफाइन तेल जो 70 रुपए 80 रुपए लीटर मिलता था अब 180 रुपए से 210 रुपए तक चला गया। यह घोर अत्याचार है हम गरीबों पर छोटे-छोटे ग्रामीणों को अपने रोजमर्रा के काम के लिए शहरों में जाना पड़ता है, बाजार हाट में जाना पड़ता है, वैसे स्थानों पर जाने का ऑटो किराया, बस किराया 3 गुना से लेकर 5 गुना तक बढ़ गया है, यह सब मात्र मोदीजी के चलते हो गया। वह तो स्वयं भारत सरकार के जमा पूंजी पर अपना रोजमर्रा का कार्य कर रहे हैं, महंगी महंगी गाड़ी खरीद कर उस पर बैठकर चल रहे हैं, लेकिन हम गरीबों का हाल वर्तमान प्रधानमंत्री मोदीजी बिल्कुल नहीं देख रहे हैं। ऐसा कांग्रेस पार्टी के राज में कभी नहीं होता था, कांग्रेस पार्टी के राज में गरीबों पर बहुत ध्यान दिया जाता था, क्या खा रहे हैं क्या पहन रहे, आने-जाने का व्यवस्था सब कुछ सुचारू होता था।
मुख्य अतिथि प्रदेश कोऑडिनेटर रंजीत राम एस सी विभाग ने कहा कि वर्तमान सरकार के राज में गरीबों, मध्यम वर्गीय परिवारों को कष्टों का पहाड़ झेलना पड़ रहा है, भला ऐसे कोई देश चलाता है इससे अच्छा है कि भारतीय जनता पार्टी देश चलाना छोड़ दे और छोटा-मोटा रूप में जाकर विपक्ष का रोल में बैठे। अब हम जैसे भारत के जनता का कर्तव्य है कि भारतीय जनता पार्टी को विपक्ष में बैठाना है। भारतीय जनता पार्टी देश चलाने के बारे में नहीं सोच रही है। वह विपक्ष की भूमिका ही ठीक से करती है, तो क्यों नहीं हम सब मिलकर पुनः भारतीय जनता पार्टी और मोदीजी को विपक्ष का कुर्सी पर बैठा दें, देश चलाने का कार्य सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही करें । आज से पहले तक पूरे देश में और हमारे जिले में बेरोजगारी की संख्या इतना विकराल रूप कभी धारण नहीं किया था ना रेलवे में नौकरी, ना बैंक में नौकरी, ना पोस्ट ऑफिस में नौकरी,ना ओ एनजीसी में नौकरी, यह धीरे-धीरे बंद हो रहे हैं सभी पदों पर रिक्तियां समाप्त की जा रही है यह बहुत खतरनाक दौर मोदीजी के कारण आ गया है। अब ज्यादा देर हम भारत के जनता को नहीं करना चाहिए, इनके विरोध में खड़ा होना चाहिए और सरकार को जल्द से जल्द बदलना चाहिए तभी आम जनता का भलाई होगा बेरोजगारी और महंगाई के विरुद्ध जमशेदपुर ग्रामीण प्रखंड कांग्रेस कमेटी लगातार कार्यक्रम करेगी जमशेदपुर ग्रामीण प्रखण्ड के 36 ग्राम पंचायत क्षेत्रों में भी लोगों को महंगाई और बेरोजगारी के बारे में विस्तार से जा जाकर बताएगी और लोगों को पुनः कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ने के लिए आग्रह करेगी जरूरत पड़ेगी तो उनका हाथ जोड़कर स्वागत भी करेगी कि आप आकर कांग्रेस पार्टी के नीति और सिद्धांत से जुड़ जाएं नहीं तो हमारा भविष्य वर्तमान प्रधानमंत्री मोदीजी के नेतृत्व में बर्बाद हो जाएगा
इस अवसर पर प्रखण्ड अध्यक्ष आशीष ठाकुर, मुख्य अतिथि ,विशिष्ट अतिथि रंजीत राम, अजय मंडल कार्यक्रम प्रभारी पोटका विधान सभा, अपर्णा गुहा, भरत सिंह जिला सचिव, सुल्तान अहमद संयोजक, राजेन्द्र सिंह नेताजी, सुरज मुण्डा, सुभद्रा कर्मकार, राजा कालिंदी अध्यक्ष सुन्दरनगर थाना क्षेत्रीय कांग्रेस कमिटी, नारायण डे, चंदन यादव, सौभिक डे, श्वेता प्रसाद, सीमा कुमारी, शुभम झा, सतीश यादव, नीलू कुमार, रतन रजक प्रखण्ड कोषाध्यक्ष एवं बहुत से कांग्रेसी उपस्थित थे और श्रोता के रूप में आम जनता का समर्थन काफी मिल रहा है ।