

जमशेदपुर। स्वतंत्रता दिवस के आयोजन पर इंद्र भगवान ने भी राहत पहुंचाई है। एक तो कोरोना संक्रमण के कारण इस वर्ष शहरवासी खुलकर आजादी का जश्न नहीं मना पाए, वहीं मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में तेज बारिश होने की चेतावनी दी थी। पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को बारिश तो हुई, लेकिन तिरंगा फहराने के बाद बारिश शुरू हुई। शहर में सुबह स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लोगों ने तिरंगा फहराकर झंडे को सलामी दी। छोटे- छोटे समारोह हुए और इसके बाद शुरू हुई बारिश। शनिवार को दिन भर रुक-रुक कर बारिश होती रही। मौसम विभाग ने शाम पांच बजे तक शहर में 7.0 मिमी बारिश रिकार्ड किया है।


वहीं शनिवार को जारी मौसम बुलेटिन में रविवार और सोमवार को कोल्हान समेत राज्य के दक्षिण व पश्चिम क्षेत्र में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार 16 और 17 अगस्त को दक्षिणी और पश्चिमी भागों में एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होगी। इसके साथ ही मौसम विभाग के अनुसार 19 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब का क्षेत्र बनने की संभावना है। ऐसे में इसका असर राज्य के विभिन्न जिलों में पड़ेगा। इस दौरान पश्चिम बंगाल से सटे राज्य के जिलों में बारिश होगी।





सम्बंधित समाचार
गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के सभा हाल में देविका सिंह को इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस( इंटक )के नेशनल प्रेसिडेंट बनने पर झारखण्ड इंटक के अध्यक्ष राकेश्वर पांडे, गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के महामंत्री मनोज कुमार सिंह उपाध्यक्ष परविंदर सिंह सोहल एवं पूरी टीम के सदस्यों ने स्वागत किया
नशा मुक्त मानगो के लिए भाजपा नेता विकास सिंह मिले वरीय पुलिस अधीक्षक से
श्रावण माह के तीसरी सोमवारी के जलाभिषेक यात्रा की सफलता को लेकर सूर्य मंदिर समिति ने की तैयारियों की समीक्षा बैठक