झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जमशेदपुर धालभूम क्लब मे डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती को अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया गया

जमशेदपुर धालभूम क्लब मे डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती को अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया गया

जमशेदपुर- लॉयर्स डिफेन्स के तरफ से धालभूम क्लब जमशेदपुर में एक संगोष्ठी का कार्यक्रम देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद के जन्म दिवस के अवसर पर अधिवक्ता डे के रूप में मनाया गया। संगोष्ठी का विषय वर्तमान समाज में अधिवक्ताओं की भूमिका रखी गई थी । कार्यक्रम में मंचासीन सांसद विद्युत वरण महतो बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उनके साथ विशिष्ट अतिथिओं में वाइस चेयरमैन झारखंड स्टेट बार काउंसिल राजेश कुमार शुक्ला, तदर्थ समिति के चेयरमैन लाला अजित कुमार अंबष्ट, अधिवक्ता देवेंद्र सिंह बुंडू से आए अधिवक्ता ललित महतो, अधिवक्ता कुमार राजेश रंजन, योगेश शर्मा ,अधिवक्ता पवन कुमार तिवारी, अधिवक्ता बोलाई पांडा मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप जलाकर एवं डॉ राजेन्द्र प्रसाद की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया । उसके बाद सभी अतिथियों को लॉयर्स डिफेन्स की ओर से पुष्पगुच्छ एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कुल छह प्रस्तावों को परमजीत कुमार श्रीवास्तव ने रखा जिसमें सांसद ने अपने सांसद निधि से अधिवक्ताओं के कल्याण एवं जरूरत हेतु एक एंबुलेंस देने की बात कही साथ ही साथ सांसद ने एक टेंपो चालक मोहम्मद रफीक अनवर मानगो आजाद बस्ती लाईन नम्बर चौदह निवासी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया जिस नेक व्यक्ति ने अधिवक्ता राकेश रोशन को अपनी टेंपो में लेकर टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया और उसने कोई भी शुल्क नहीं ली थी, उसी संदर्भ में तदर्थ समिति के चेयरमैन ने जिला बार संघ की तरफ से एंबुलेंस की पूरी रख रखाव की बात बताई । वहीं वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ला ने अधिवक्ताओं की कल्याण की बहुत सी बातें बताएं और उन्होंने कहा कि बहुत जल्द अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट भी लागू हो जाएगा । साथ ही साथ दो दिन पहले जिला बार संघ जमशेदपुर के अधिवक्ता राकेश रोशन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन धारण कर सभी अधिवक्ताओं की आंखें नम हो गई और कार्यक्रम का समापन किया गया। मंच संचालन परमजीत कुमार श्रीवास्तव ने किया सेमिनार का विषय प्रवेश संजय पांडे ने रखा कार्यक्रम मे काफी संख्या में अधिवक्ता गण उपस्थित थे।