सीतामढ़ी। सीतामढ़ी ज़िला बथनाहा प्रखंड के तुरकौलिया पंचायत माधवपुर गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के संपर्क पथ का रास्ता जो कि लगभग 80 फीट है। उस पथ का निर्माण कार्य पिछले तीस वर्षों से दो पक्षों के विवाद में लंबित है।एक पक्ष रास्ते के लिये आधा जमीन देने को तैयार है मगर दूसरे पक्ष रास्ते के लिए बाकी आधा जमीन देने के लिए तैयार नही है। जिस कारण बच्चों को स्कूल आने जाने में बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है। बरसात में खासकर जब खेत में पानी भरा होता है।
यह समस्या तो पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही है। अभी हाल ही में इस समस्या के निपटारे के लिए समाजसेवी सुनील कुमार सुमन ने सांसद सुनील कुमार पिंटू को ट्वीट के माध्यम से गांव की समस्या से अवगत कराया है।
माननीय सांसद @sunilkrpintu जी अपने स्तर से इस उत्क्रमित मध्य विद्यालय के रास्तों का समाधान करने का कष्ट करें।🙏🙏🙏 pic.twitter.com/a4WL6fjNUH
— Suनील Kr. Suमन (समाज सेवक) (@SunilSuman25375) July 27, 2020
जिस पर अब तक तो कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
सम्बंधित समाचार
भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम सरायकेला में किया गया गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन
आदित्यपुर गायत्री शिक्षा निकेतन स्कूल में गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा का धूमधाम से आयोजन किया गया
गुरु नानक विद्यालय में तिरंगा फहराया गया