जमशेदपुर। मानगो थाना क्षेत्र दाइगुट्टू इलाके में शुक्रवार सुबह जमीन विवाद में युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने युवक और उसके पिता पर चाकुओं से हमला किया। इस दौरान युवक के आंख और पेट में चाकुओं के एक से अधिक बार वार किया गया। वहीं युवक के पिता भी लहुलुहान हो गए। मृतक के पिता ने मामले में भांजा, भतीजा समेत नौ लोगों को आरोपी बताया है। उधर, घटना की जानकारी के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। साथ ही आरोपियों की तलाश जारी है।
मृतक की पहचान 18 साल के उत्तम कुमार साव के रूप में जबकि घायल उसके पिता की पहचान मदन प्रसाद साव के रूप में की गई है। मदन प्रसाद साव ने बताया कि जमीन को लेकर उनके दो भतीजा मोनू और सोनू, भांजा सुजीत और सुमित, मदन प्रसाद के भाई अनिरुद्ध प्रसाद समेत रेणू देवी, गुड़िया देवी, शांति देवी और सुनीता देवी ने हमला कर उनके बेटे की हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह वे घर के बाहर कचरा जलाने जा रहे थे। इसी दौरान विवाद हो गया फिर सभी आरोपियों ने चाकू से मुझ पर और मेरे बेटे पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
सम्बंधित समाचार
झारखंड की धरती पर बंगला देश का साया: घुसपैठ की काली छाया – मुकेश मित्तल
बंगला देश में कट्टरपंथियों के द्वारा हिंदुओं के ऊपर किये जा रहे अत्याचार के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन और मारवाड़ी समाज ने भारत सरकार से किया अविलंब हस्तक्षेप की मांग
राखी एडिट मेले का समापन समारोह भारी बारिश के बावजूद जबरदस्त प्रतिक्रिया