जमीन सम्बंधी विवाद को लेकर पड़ोसी को कुल्हाड़ी मारकर किया जख्मी
जमशेदपुर : बोड़ाम थाना क्षेत्र के चिमडीहा गांव में आपसी विवाद को लेकर गुरुवार को दोपहर सहदेव पहाड़िया पर उसके पड़ोसी धनुराम ने कुल्हाड़ी से हमलाकर जख्मी कर दिया. गम्भीर हालत में सहदेव को एमजीएम अस्पताल में इलाज के लिये लाया गया है. वहीं पुलिस ने सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुये धनुराम को गिरफ्तार कर लिया है. उसे कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने हमले में प्रयुक्त कुल्हाड़ी जब्त कर ली है. घटना के सम्बंध में धनुराम का कहना था कि जमीन सम्बंधी विवाद को लेकर बातचीत करने सहदेव उसके घर पर आया और गाली गलौज करने लगा था. उसके बाद उसने कुल्हाड़ी से सहदेव पर हमला किया, जिसमें वह जख्मी हो गया. धनुराम की चिकित्सीय जांच एमजीएम अस्पताल में करायी गयी और उसे कोर्ट में प्रस्तुत किया गया.
सम्बंधित समाचार
मिथिला सांस्कृतिक परिषद जमशेदपुर की नई कार्यकारिणी वर्ष 2024- 2026 द्विवार्षिक चुनाव में वर्तमान अध्यक्ष शिशिर कुमार झा चतुष्कोणीय मुकाबला में साकची क्षेत्र में माला चौधरी ने पचास मतों के अंतर से वर्तमान अध्यक्ष शिशिर कुमार झा को पराजित किया
विश्व आदिवासी दिवस पर विधायक संजीव सरदार ने बागबेड़ा कॉलोनी के पंचायत प्रतिनिधि को तोहफा भेंट किए
रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर कुणाल षाड़ंगी ने दिया बहनों को सेनेटरी पेड वेंडिंग मशीन का तोहफा