झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जिला युवा कांग्रेस के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया

लखीसराय, अजय कुमार: जिला युवा कांग्रेस के द्वारा शहिद द्वार के पास बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया जिसकी अध्यक्षता युवा जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार ने की।

दिनांक 19 अगस्त 2020 को बीपीएससी,पटना के गेट पर बेरोजगार युवाओं को समर्थन देने के लिए बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गुंजन पटेल जी एवं बिट्टू यादव जी, मुकुल यादव जी, राजा राजेश जी , रोशन, विशाल एवं अन्य साथी गए थे और शांतिपूर्ण तरीके से अपने बातों को रख रहे थे इसी बीच पुलिस के द्वारा उन पर लाठियां बरसाई गई और दुर्व्यवहार किया गया इसके बाद उन्हें साजिश के तहत जेल भेज दिया गया इसे लेकर के आज लखीसराय जिला युवा कांग्रेस चरणबद्ध तरीके से आज शहीद द्वार पर शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया। आज जब युवाओं की अधिकार की बात कहने पर जेल भेज देना और बेबुनियाद धारा लगाना मतलब तानाशाही और हिटलरशाही जैसा व्यवहार कर रही है बिहार सरकार।

लोकतंत्र में अपना हक की मांग हमें संबिधान देती है फिर नीतीश कुमार ने बेबुनियाद आरोप लगा कर युवा को जेल भजेने का काम किया है। लखीसराय जिला युवा कांग्रेस बिहार सरकार से मांग करती है कि गुंजन पटेल और उनके साथ शामिल सभी साथी को जल्द से जल्द रिहा करे और उनलोगों पर जो भी धाराएं लगाई गई है उसे समाप्त करे।कार्यक्रम में अमरेश कुमार अनीश , सुबिन्द लखीसराय युवा प्रभारी सह प्रदेश सचिव तारिक अनवर उर्फ बाबा, महासचिव ज्ञानगौरव सिंह, महासचिव विपिन यादव, सचिव प्रमोद यादव, प्रमोद गांधी, निशांत पासवान, अभिषेक रॉय, अमन कुमार सिन्हा, कृष्ण कुमार, सागर चौहान, रितेश सोलंकी, प्रवीण कुमार,गोपाल कुमारउपेंद्र कुमार, अटल कुमार,सद्दाम हुसैन चंद्रभूषण पांडेय।