झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जिला स्तरीय नेत्र जांच शिविर में 19 लोगों के मोतियाबिंद का किया गया ऑपरेशन

उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति, पूर्वी सिंहभूम सूरज कुमार के मार्गदर्शन में शुरु किये गये जिला स्तरीय नेत्र जांच शिविर में आज 19 लोगों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया। राम मनोहर लोहिया सेवा संस्थान में शनिवार को जांच कराने पहुंचे लोगों में से 19 नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. आनन्द सुश्रुत एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम ने किया। इस अवसर पर नेत्र शिविर के लिए प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी परिक्ष्यमान उप समाहर्ता स्मिता नागेशिया, रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के अध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल, चन्द्रमोहन सिंह, राकेश मिश्र, प्रकाश मिश्र, विशाल कुमार सिंह, किशन अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे। कल शिविर का समापन नेत्र रोगियों की पट्टी खोलकर चिकित्सीय टीम द्वारा अंतिम जांच के पश्चात उन्हें देखभाल सम्बन्धी सुझाव देने और डेढ़ महीने की दवा देने के पश्चात नेत्र रोगियों की विदाई के साथ होगा। जिला प्रशासन की पहल पर नेत्र जांच शिविर का आयोजन भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम एवं राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा किया गया है।