जिला उपायुक्त सह अध्यक्ष भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में संचालित जिला स्तरीय छठा नेत्र शिविर राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में सम्पन्न हुआ। जिला प्रशासन, भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम व राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के सहयोग से आयोजित नेत्र जांच शिविर के ऑपरेशन सत्र में नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. पूनम सिंह एवं डॉ. विवेक केडिया ने 25 नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण किया। ऑपरेशन सत्र के दौरान जिला अंधापन निवारण अभियान की नोडल पदाधिकारी स्मिता नागेशिया, रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। सोमवार को ऑपरेशन कराये नेत्र रोगियों के आंखों की पट्टी खोलकर अंतिम जांच चिकित्सकों द्वारा की जायेगी तथा आवश्यक दवा व चश्मा प्रदान कर विदा किया जायेगा
सम्बंधित समाचार
स्वर्गीय पं नोखे मिश्र की 58 वां पुण्य तिथि पर जरुरत मंदों के बीच भोजन सामग्री पैकेट वितरित किया गया
किताब होता है मनुष्य का सच्चा दोस्त, लाइब्रेरी में जरूर बिताएं समय : रवि शंकर शुक्ला आइएएस
इक्कीस (21) लाख पार्थिव शिवलिंग पूजन के लिए प्रचार रथ को किया गया रवाना