झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जिला स्तरीय नेत्र जांच शिविर, 110 नेत्र रोगियों का हुआ निबंधन, 31 मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए पाए गए उपयुक्त

जिला स्तरीय छठा नेत्र शिविर का शुभारंभ राम मनोहर लोहिया नेत्रालय परिसर में आज नेत्र रोगियों के रजिस्ट्रेशन के साथ हुआ। नेत्र जांच शिविर में 110 नेत्र रोगियों के आंखों की जांच नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. अभिषेक एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा की गयी, इससे पूर्व नेत्र रोगियों का कोविड-19 जांच जिला सर्विलांस टीम द्वारा किया गया। 110 में से 31 नेत्र रोगियों को मोतियाबिन्द ऑपरेशन के लिए उपयुक्त पाया गया, जिनका ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण रविवार को नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. विवेक केडिया एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा किया जायेगा।
इस अवसर पर राम मनोहर लोहिया सेवा संस्थान के अध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल, अंधापन निवारण अभियान की नोडल पदाधिकारी स्मिता नागेशिया, रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे