झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जिला प्रशासन की अनोखी पहल, जरूरतमंदों की मदद के लिए बनेगा फूड बैंक

खूंटी में फूड बैंक योजना की शुरुआत की जा रही है. इससे असहाय, गरीब और जरूरतमंदों को भोजन मिलेगा, जो बिल्कुल निःशुल्क रहेगा.

खूंटी: जिला प्रशासन ने जिले के गरीब असहायों तक पहुंचने के लिए एक अनोखी पहल शुरू की है. इस अनोखे पहल को फूड बैंक योजना का नाम दिया गया है. जिले में अभी भी कई ऐसे गरीब परिवार हैं, जिनके घरों में भोजन नहीं बन पाता उनके लिए फूड बैंक बनाया जा रहा है. यहां से असहाय, गरीब और जरूरतमंदों को भोजन मिलेगा, जो बिल्कुल निःशुल्क रहेगा. इस फूड बैंक के माध्यम से जिले के होटलों, ढाबों, शादी पार्टी में बचे नाश्ता मिठाई और भोजन जमाकर असहाय गरीब के बीच बांटा जाएगा. फूड बैंक की तैयारी को लेकर एसडीओ हेमंत सती ने मंगलवार को बैठक की. इसमें शहर के होटलों के व्यवसायियों के साथ बैठक कर निर्णय लिया गया. बैठक में एसडीओ ने व्यवसायियों को जिला प्रशासन की योजना फूड बैंक के विषय में विस्तार से जानकारी दी. इसके साथ ही इसकी सफलता के लिए सहयोग भी मांगा. प्रशासन की इस पहल को खूंटी के होटल व्यवसायियों ने काफी सराहना की और सहयोग देने का भरोसा दिलाया.
एसडीओ हेमंत सती ने कहा कि होटलों और शादी पार्टी में प्रतिदिन काफी मात्रा में भोजन नास्ता बच जाता है, जिसे अक्सर फेंक दिया जाता है. उन्होंने कहा कि जिले में कई लोग हैं जिनके बीच यह भोजन वितरित कर उनकी भूख मिटाने का काम किया जा सकता है. ऐसे में जिला प्रशासन खूंटी फूड बैंक के नाम से एक फूड बैंक स्थापित करने का निर्णय लिया है.
एफएसओ प्रकाश चंद गुग्गी को फूड बैंक का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. जिला प्रशासन फूड बैंक के सफलता के बाद कपड़ा बैंक और चप्पल बैंक की शुरुआत करेगी.