झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जिला प्रशासन के निर्णय से नाखुश होकर जुगसलाई अखाड़ा कमिटियों ने जुगसलाई रेलवे फाटक एवं रेल लाईन को किया जाम, ट्रेनों की आवागमन हुई बाधित

जिला प्रशासन के निर्णय से नाखुश होकर जुगसलाई अखाड़ा कमिटियों ने जुगसलाई रेलवे फाटक एवं रेल लाईन को किया जाम, ट्रेनों की आवागमन हुई बाधित

जमशेदपुर: जुगसलाई क्षेत्र की अखाड़ा कमिटियों ने आज जिला प्रशासन के निर्णय से नाखुश होकर शाम में जुगसलाई रेलवे फाटक एवं रेल लाईन जाम कर दिया. रेल पटरियों पर रामभक्तों के बैठ जाने से ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया. फाटक पर तैनात दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की ओर से पटरी पर बैठे लोगों को हटाने का प्रयास किया गया. लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे. प्रशासन की सख्ती के बाद लोगों ने पटरी पर रखा गिट्टी से पथराव करने लगे. जिसके कारण वहां भगदड़ मच गई. हालांकि बाद में रामभक्त ओवर ब्रिज के रास्ते गोलचक्कर पर आकर हंगामा करने लगे. जिसके कारण रेल आवागमन बहाल हो सका. रामनवमी पर्व पर अखाड़ा कमिटियों के साथ आम लोग भी अखाड़ा देखने के लिए जमा हुए थे. लेकिन विसर्जन नहीं होने की जानकारी के बाद लोगों ने हंगामा करना शुरु कर दिया. हाथो में झंडा लेकर लोग फाटक के पास रेल लाईन पर खड़े हो गए. शाम सात बजे के आस-पास उसी दौरान एक ट्रेन आय़ी. लेकिन रेलकर्मियों ने उसे सिग्नल नहीं दिया. जिसके कारण उक्त ट्रेन फाटक से कुछ दूरी पर खड़ी हो गई. बताया जाता है कि अखाड़ा कमिटी के लोग जिला प्रशासन द्वारा जुलूस में ट्रेलर एवं डीजे पर प्रतिबंध लगाए जाने के निर्णय से नाराज थे. इसी नाराजगी के परिणामस्वरूप रेल फाटक जाम किया गया. इस दौरान लोगों ने वहां रखा टायर भी जला दिया.