पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर कोविड केयर सेंटर का निर्माण एवं चिकित्सीय संसाधनों की व्यवस्था की जा रही है। इसी क्रम में भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए आज उपायुक्त सूरज कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक एम तमिल वाणन, अपर उपायुक्त सौरव कुमार सिन्हा द्वारा प्रोफेशनल कॉलेज सिदगोड़ा, सूर्य मंदिर के समीप यात्री निवास, केरला समाजम स्कूल गोलमुरी एवं जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया गया। उपायुक्त द्वारा बताया गया कि प्रोफेशनल कॉलेज सिदगोड़ा को कोविड केयर सेंटर के रुप में विकसित करने का निर्णय लिया गया है वहीं यात्री निवास(सूर्य मंदिर के समीप) में चिकित्सक एवं पारा मेडिकल स्टाफ के ठहरने की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही आने वाले समय की चुनौतियों को देखते हुए केरला समाजम स्कूल एवं जेआरडी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का भी निरीक्षण किया गया ताकि जरूरत पड़ने पर उक्त दोनों जगहों में कोविड केयर सेंटर का निर्माण किया जा सके।









सम्बंधित समाचार
पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अशोक चौधरी ने जुगसलाई के मतदाताओं से मिलकर मांगा समर्थन
यह बजट पूरी तरह से मध्यम वर्ग की बचत को लूटने के लिए बनाया गया है : बब्लू झा
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां में चल रहे विकास कार्य की उच्च स्तरीय बैठक कर समीक्षा की