जमशेदपुर के हाता स्थित चौक के समीप जिला परिषद सात दुकानों का निर्माण कराएगा. इसके लिए 22 लाख 64 हजार की निधि जारी की गई है.
जमशेदपुरः हाता स्थित चौक के समीप जिला परिषद द्वारा सात दुकानों का निर्माण कराया जाएगा. पोटका प्रखंड क्षेत्र के हाता स्थित चौक के समीप जिला परिषद निधि से सात दुकानों का निर्माण कराया जाएगा इसको लेकर जिला परिषद द्वारा हाता स्थित चौक के समीप शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो स्थानीय विधायक संजीव सरदार जिला पार्षद अध्यक्ष रानी महतो स्थानीय मुखिया सावित्री सरदार ग्राम प्रधान अजीत सरदार के साथ क्षेत्र के कई लोग उपस्थित थे
बताया जाता है कि जिला परिषद द्वारा 22 लाख 64 हजार की लागत से चाईबासा मुख्य पथ के समीप होते हुए हल्दीपोखर जाने वाले मार्ग तक की जमीन पर 7 दुकानों का निर्माण किया जाएगा और वह दुकानें क्षेत्र के लोगों को भाड़े पर आवंटित की जाएंगी, जिसको लेकर जिला परिषद दोबारा से टेंडर निकालेगा.उक्त टेंडर आदित्य इंटरप्राइजेज को मिला है. आदित्य इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि इसका निर्माण बहुत जल्द करा दिया जाएगा और जल्द ही जिला परिषद को हैंडओवर कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि उक्त दुकानें 10 बाय 10 की बनेंगी जिसमें एक व्यक्ति अपनी दुकान आराम से चला सकता है चौक पर जिला पार्षद की जमीन होने के कारण वह निर्माण करवाया जा रहा है जिससे क्षेत्र के लोगों को दुकान करने में सहूलियत हो.
शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि सांसद बिद्युत बरण महतो ने कहा कि जिला परिषद द्वारा यह कार्य बहुत ही सराहनीय है क्योंकि क्षेत्र में फुटपाथ दुकानदार काफी दिनों से अपनी दुकानें चला रहे हैं जिसको एक छत मिलेगी और उससे लोगों का रोजगार भी बढ़ेगा और जगह की बचत भी होगी.
उन्होंने कहा कि यहां एक शौचालय का निर्माण भी जरूरी है क्योंकि यहां आवागमन करने वाले दूर-दराज से आने जाने वाले राहगीरों को शौचालय आदि की काफी कठिनाई है. वह यही नहीं सभी बस पड़ाव पर होती है जिसे देख सभी लोग बातें बताते हैं उसका भी निर्माण जल्द करवाने की मांग हो रही है.
विधायक संजीव सरदार ने भी अपनी बात रखते हुए कहा जिला परिषद द्वारा यह निर्णय लिया जाना बहुत ही सौभाग्यपूर्ण है क्योंकि क्षेत्र की जनता सड़क के नजदीक अपनी रोजी रोटी के लिए दुकान लगाते हैं जो प्रशासन कभी भी अतिक्रमण बोलकर हटा देती है जिससे उन्हें काफी नुकसान होता है.
इसे देखते हुए जिला परिषद ने जो निर्णय लिया है वह सहारानीय है. कार्यक्रम में पूर्व मुखिया उपेंद्र नाथ सरदार सांसद प्रतिनिधि यशवंत महतो पूर्व प्रमुख भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मनोज राम, पप्पू नंदी, कृष्णा गोप, बबलू चौधरी, अवित्रो सरदार शंकर मुंडा के साथ कई नेता उपस्थित थे.
सम्बंधित समाचार
छठवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धाभाव से याद किये गए पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी, साकची जिला कार्यालय पर भाजपा जमशेदपुर महानगर के कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
स्वतंत्रता दिवस पर भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने फहराया तिरंगा, जिला भाजपा कार्यालय समेत विभिन्न मंडलों एवं अन्य स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरेंगे को दी सलामी, कहा- पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बन रहा सशक्त और आत्मनिर्भर
स्वर्गीय पं नोखे मिश्र की 58 वां पुण्य तिथि पर जरुरत मंदों के बीच भोजन सामग्री पैकेट वितरित किया गया