झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जिला बाल संरक्षण समिति सह चाइल्डलाइन सलाहकार बोर्ड की बैठक

उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत की अध्यक्षता में आज जिला बाल संरक्षण समिति सह चाइल्ड लाइन सलाहकार बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वप्रथम चाइल्ड लाइन के केंद्र समन्वयक के द्वारा चाइल्ड लाइन से संबंधित कार्यों में आ रही कठिनाइयों और सफलताओं की जानकारी प्रेजेंटेशन द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसके उपरांत बाल संरक्षण संबंधी मामलों में आ रही परेशानियों पर विचार विमर्श करते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गया कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए वर्तमान में बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत बालिकाओं को अल्पकालीन आवासन हेतु आवासीय विद्यालय गोलमुरी या सुंदरनगर में रखने हेतु जिला शिक्षा अधीक्षक से व्यवस्था करने हेतु पत्राचार करने का निर्णय लिया गया। वर्तमान में आने वाले बच्चों से संबंधित मामलों में कोविड जांच कर जांच रिपोर्ट यथाशीघ्र उपलब्ध कराने हेतु सिविल सर्जन को पत्राचार का निर्णय लिया गया।

बालमित्र थाना में समुचित व्यवस्था करने एवं बाल संरक्षण कानून से संबंधित जानकारी सभी थाना को देने हेतु उपायुक्त के स्तर से वरीय पुलिस अधीक्षक को पत्र प्रेषित करने का निर्णय लिया गया। बाल विवाह पर त्वरित कार्रवाई करने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित करने एवं पोक्सो से संबंधित मामले में त्वरित कार्रवाई करने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थाना को निर्देशित किया जाएगा। प्रखंड स्तर पर एवं ग्राम स्तर पर गठित बाल संरक्षण समिति के बैठक में चाइल्डलाइन को आमंत्रित करने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को पत्र निर्गत किया जाएगा ताकि प्रखंड एवं ग्राम स्तर पर आने वाले बाल संरक्षण मुद्दों पर उचित सहयोग किया जा सके।
कोविड-19 के मद्देनजर जिले में गठित धावा दल को कार्य करने हेतु उपायुक्त से विमर्श उपरांत निर्देश दिए जाने का निर्णय लिया गया। उप विकास आयुक्त द्वारा जिला बाल संरक्षण समिति सह चाइल्डलाइन सलाहकार बोर्ड को अपने कार्य एवं दायित्व का निर्वहन करने हेतु कहा गया, ताकि सभी बच्चों को संरक्षित करते हुए उनके अधिकारों को सुनिश्चित किया जा सके। इस कार्य में संबंधित विभागों एवं पदाधिकारियों का महत्वपूर्ण भागीदारी भी आवश्यक है जिससे बाल संरक्षण से आने वाले सभी मुद्दों पर उचित निर्णय लेते हुए बच्चों को एक सुरक्षित माहौल प्रदान किया जा सके।
बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी डॉ चंचल कुमारी, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति पुष्पा रानी तिर्की, सदस्य लकी दास, चाइल्डलाइन सब सेंटर के निदेशक मानस दास, चाईल्ड लाइन के केंद्र समन्वयक रीना दत्ता, रेलवे चाइल्ड लाइन के केंद्र समन्वयक एम अरविंदा, आदर्श सेवा संस्थान से निर्मला शुक्ला, श्रमजीवी महिला समिति से पूर्वी पॉल एवं समिति के अन्य सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।